बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमीन विवाद में अधेड़ को बम से उड़ाया, 3 साल की बच्ची भी जख्मी

बांका के फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के अमझर गांव में जमीन विवाद को लेकर बम मारकर अधेड़ की हत्या कर दी गई है. इस घटना में एक बच्ची भी जख्मी हुई है.

banka
banka

By

Published : Jun 10, 2020, 1:29 PM IST

बांका:फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के अमझर गांव में जमीन विवाद को लेकर एक अधेड़ की हत्या कर दी गई. इस झड़प में तीन वर्षीय बच्ची भी घायल हुई है, जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतक की पहचान 55 वर्षीय सुरेश यादव के रूप में हुई है.

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सुरेश यादव अपने घर के आंगन में सोया हुआ था. 8 से 10 की संख्या में आये अपराधियों ने फूस के घर की छप्पर पर चढ़कर 4 बम फेंका, जिसमें से दो बम सुरेश यादव को लगी और उसकी मौत हो गई. वहीं, पास ही सोयी मौसमी कुमारी भी घायल हो गई. सूचना मिलते ही फुल्लीडुमर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही ग्रामीणों से पूछताछ शुरू कर दी है.

देखें पूरी रिपोर्ट

2012 से ही चल रहा था विवाद
मृतक की पत्नी सुनैना देवी ने बताया कि 2012 से ही जमीन विवाद चल रहा था. महुआ चुनने को लेकर पहले भी एक बार हमला हो चुका था. अपराधियों ने चार बम फेंका, जिसमें से दो बम सुरेश यादव के शरीर पर, एक आंगन में और आखिरी बम भागते वक्त चलाया गया.

इस पर लगाया आरोप
बच्ची का इलाज बांका सदर अस्पताल में चल रहा है. मृतक की पत्नी ने बताया कि घर के चारदीवारी और छप्पर पर चढ़कर अपराधियों ने आंगन में प्रवेश किया और सोए हुए अवस्था में बम मारकर हत्या कर दी. सुनैना देवी ने पति की हत्या का आरोप प्रमोद यादव, पप्पू यादव, आनंदी यादव, राजू यादव, लक्ष्मण यादव, राजू यादव, कांग्रेस यादव सहित अज्ञात पर लगाया है.

दर्ज की गई प्राथमिकी
फुल्लीडुमर थानाध्यक्ष सफदर अली ने बताया कि घटनास्थल से बारूद, सुतली, कांच का टुकड़ा, छोटे-छोटे पत्थर सहित बम बनाने का सामान जब्त किया गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक की पत्नी सुनैना देवी के बयान के आधार पर 8 नामजद सहित अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. अपराधियों की तलाश जारी है. दोषी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details