बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लव.. मैरिज फिर मर्डर, शव को ठिकाने लगा रहे थे तभी बांका पुलिस ने दबोच लिया

बांका के नवादा सहायक थाना क्षेत्र में एक युवक ने परिजनों के साथ मिलकर अपनी पत्नी की हत्या (Youth murdered his wife in banka) कर दी. हत्या के बाद उसका शव ठिकाने लगाने जा रहे थे तभी पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया. पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपियों ने घटना की जानकारी दी तो पुलिस भी दंग रह गयी.

Youth murdered his wife in banka
प्यार..शादी फिर मर्डर

By

Published : Mar 21, 2022, 10:57 PM IST

बांका:बिहार के बांका में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां, एक युवक ने अपने गांव की लड़की से 2 साल पहले परिवार वालों के खिलाफ जाकर प्रेम विवाह (Youth did love marriage in banka) किया. गांव में ही दूसरी जाति की लड़की से शादी होने पर युवक के परिजनों को उसकी बहू नहीं भायी. लिहाजा वे लोग उसे प्रताड़ित करने लगे. हालांकि धीरे-धीरे समय बीतता रहा और युवक भी घर वालों के कहे में आ गया और वह भी अपने परिजनों के साथ मिलकर अपनी पत्नी को प्रताड़ित करने लगा फिर भी वह ससुराल छोड़कर नहीं गयी.

इतने से भी जब ससुराल वालों का मन नहीं भरा तो उसे मारने का प्लान बनाया और प्लान के हिसाब से उसकी गला दबाकर हत्या (In-laws killed Girl in Banka) कर दी. इसके बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए उन्होंने वाहन की व्यवस्था की. इसके बाद शव को गाड़ी में लेकर चार लोग निकल पड़े, लेकिन संयोग से पुलिस रास्ते में चेकिंग कर रही थी. शक होने पर पुलिस ने गाड़ी की रोककर तलाशी ली तो उसमें शव मिला. इसके बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर थाने आयी और पूछताछ की तो मामले की जानकारी हुई.

ये भी पढ़ें- बिहार में मासूम के साथ दरिंदगी, गैंगरेप के बाद हत्या कर शव बालू में दबाया

ससुराल वालों ने की हत्या:बता दें कि नवादा सहायक थाना अंतर्गत अलीपुर गांव के पप्पू यादव के पुत्र राजेश यादव ने उसी गांव की रहने वाली सुनील पासवान की पुत्री सरगम भारती उर्फ कृष्णा कुमारी (25 ) से 2 वर्ष पूर्व घर वालों की मर्जी के विरुद्ध प्रेम विवाह किया था. इस अन्तरजातीय विवाह से पप्पू यादव के परिजन काफी नाराज थे. उनकी बिल्कुल इच्छा नहीं थी कि सरगम भारती उसकी बहू बने. सरगम के ससुराल आने पर पप्पू यादव के परिजन उसे प्रताड़ित करते रहे. समय बीतने के साथ धीरे-धीरे पप्पू घरवाले उसका ब्रेनवॉश करने में सफल रहे. इसके बाद ससुराल वालों ने मिलकर प्लान बनाया और सरगम की गला दबाकर हत्या कर दी.

शक के आधार पर वाहन की तलाशी: हत्या के बाद साक्ष्य मिटाने के लिए पप्पू के परिजन शव को ठिकाने लगाने के लिए चार पहिया वाहन से कोतवाली, धनकुंड, बबुरा होते हुए सन्हौला के रास्ते आगे जा रहे थे. रास्ते में धनकुंड थाने की पुलिस रात्रि गश्त कर रही थी. इस दौरान शक के आधार पर पुलिस ने वाहन को रोककर तलाशी ली तो शव बरामद हुआ. इसके बाद पुलिस ने शव को ठिकाने लगाने जा रहे चार लोगों को हिरासत में लेकर धनकुण्ड थाने लायी और पूछताछ की. तब जाकर मामले की जानकारी हुई.

ये भी पढ़ें- बक्सर में बड़ी वारदात : पेट्रोल पंप मैनेजर की गोली मारकर हत्या, बैंक के गेट पर दिया घटना को अंजाम

पति समेत 11 के खिलाफ एफआईआर दर्ज:घटना की जानकारी मिलने पर एसडीपीओ दिनेश चंद्र श्रीवास्तव और रजौन पुलिस अंचल निरीक्षक अजीत कुमार सिंह ने धनकुंड थानाध्यक्ष अभिनंदन कुमार, नवादा सहायक थाना प्रभारी थानाध्यक्ष शिव शंकर यादव आदि के सहयोग से मामले की छानबीन की और घटना की जानकारी मृतका के परिजनों को दी. बेटी की मौत की जानकारी मिलने पर परिजनों में हड़कंप मच गया. इसके बाद धनकुण्ड थाने के सहायक अवर निरीक्षक शिव कुमार सुमन के बयान पर मृतका के पति, ससुर, सास सहित 11 लोगों को नामजद आरोपित किया गया है. जिसमें बोलेरो वाहन से शव ले जा रहे चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. वहीं, मृतका ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details