बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: कटोरिया बाजार से बाइक चोरी, पुलिस दर्ज किया मामला - banka Katoria market

कटोरिया बाजार स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा के बाहर से चोरों ने बाइक की चोरी कर लिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी खोज शुरू दी है.

बांका: कटोरिया बाजार से मोटरसाइकिल चोरी
बांका: कटोरिया बाजार से मोटरसाइकिल चोरी

By

Published : Aug 1, 2020, 4:36 PM IST

बांका(कटोरिया): जिले के कटोरिया बाजार के बांका रोड स्थित बैंक ऑफ इंडिया के पास से अज्ञात चोरों ने एक बाइक चोरी कर ली. इस संबंध में कटोरिया थाना क्षेत्र के छाताकुरुम ग्राम निवासी उमेश कुमार ने थाना में लिखित आवेदन देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

बताया जाता है कि शुक्रवार को वह गांव से अपनी दादी को लेकर पैसे की निकासी के लिए बैंक आया था. जहां बैंक के नीचे बाइक खड़ी कर के बैंक गया था. जहां से निकलने के बाद बाइक को गायब पाया. आसपास खोजबीन करने के बाद भी कोई खबर नहीं मिली.

जांच में जुटी पुलिस
गायब बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 51 ई 5753 बताया गया है और आवेदक के चाचा नेपाल यादव के नाम से रजिस्टर्ड है. मामला दर्ज करने के बाद कटोरिया पुलिस ने आसपास के थानों के भी इसकी जानकारी देकर इस वाहन का पता लगाने का अनुरोध किया है. साथ ही कई जगह छापामारी भी की जा रही है।

ABOUT THE AUTHOR

...view details