बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: रात को सो रही थी मां-बेटी, दहेज लोभी पति ने दोनों को जिंदा जलाया - हथियापाथर गांव

एक साल पहले भी निकहत को प्रताड़ित करने का मामला महिला थाना में पहुंचा था, तब समझौता कराकर उसे ससुराल भेज दिया गया था.

banka
banka

By

Published : Aug 18, 2020, 6:26 PM IST

बांकाः जिले में दहेज के लिए हत्या का मामला प्रकाश में आया है. घटना बेलहर थाना क्षेत्र के धरतीथाना गांव की है. जहां दहेज लोभी ससुरालवालों ने मां-बेटी को सोए अवस्था में किरोसिन छिड़ककर आग के हवाले कर दिया. जिससे दोनों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान निकहत परवीन और उसकी दो साल की बेटी आशियाना के रूप में की गई है.

बुलेट की मांग को लेकर मारपीट
सुईया थाना क्षेत्र के हथियापाथर गांव निवासी शमीम अंसारी की बेटी निकहत परवीन की शादी फैजुल अंसारी के साथ आठ साल पहले हुई थी. पिछले दो सालों से ससुराल वाले बुलेट की मांग को लेकर निकहत को लगातार परेशान कर रहे थे. उसके साथ अक्सर मारपीट की जाती थी.

बेलहर थाना

भाई को दी थी मारपीट की सूचना
बताया जा रहा है निकहत के भाई बबलू अंसारी का ससुराल धरतीथान गांव में ही है. वह अपने ससुर के जनाजे में शामिल होने के लिए रविवार को वहां गया था. निकहत ने उसे अपने साथ मारपीट होने की सूचना दी थी. भाई ने सुबह आकर मामले को शांत कराने की बात कही थी, लेकिन उसी दिन दहेज लोभियों ने निकहत और उसकी बेटी को आग के हवाले कर दिया.

इलाज के दौरान मौत
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि रविवार की रात सोए हुए अवस्था में निकहत और उसकी बेटी के हाथ-पैर पलंग से बांधकर उन्हें आग के हवाले कर दिया गया. जिसके बाद बेटी आशियाना ने इलाज के लिए ले जाते हुए रास्ते में ही दम तोड़ दिया. वहीं, निकहत की इलाज के दौरान मौत हो गई. एक साल पहले भी निकहत को प्रताड़ित करने का मामला महिला थाना में पहुंचा था, तब समझौता कराकर उसे ससुराल भेज दिया गया था.

थाने में प्राथमिकी दर्ज
मामले में मृतक निकहत परवीन के पिता शमीम अंसारी ने पति फैजुल अंसारी सहित 8 लोगों के विरुद्ध बेलहर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस ने पति फैजुल अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details