बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'बांका में ज्यादातर मामले रेड जोन से, बेहतर तरीके से कराई जा रही है कांटेक्ट ट्रेसिंग' - कोरोना वायरस के ज्यादातर मामले आ रहे हैं रेड जोन से

बांका जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस के ज्यादातर मामले रेड जोन से आए हैं. लोगों को मास्क पहनने के लिए जागरूक किया जा रहा है. श्रमिकों को रोजगार दिलाने के लिए जिले को राज्य सरकार से 50 लाख का आवंटन प्राप्त हुआ है.

जिलाधिकारी सुहर्ष भगत.
जिलाधिकारी सुहर्ष भगत.

By

Published : Jun 22, 2020, 10:09 PM IST

बांका: जिले में कोरोना वायरस के सर्वाधिक मामले रेड जोन से आए हैं. अब जिले में कंटेनमेंट जोन और कांटेक्ट ट्रेसिंग के तहत नए मरीज मिल रहे हैं. इन सभी को लगातार चिह्नित कर सैंपलिंग की जांच कराई जा रही है.

जिले में एक्टिव केसों की संख्या है 50
डीएम सुहर्ष भगत ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि वर्तमान में जिले में 205 कोरोना पॉजिटिव के मामले आए हैं, जिसमें मात्र 50 एक्टिव केस हैं. जिले के लिए अच्छी बात है यह है कि यहां वायरल लोड काफी कम है. जो मरीज सामने आ रहे हैं, उसमें कोरोना के लक्षण नहीं दिख रहे हैं. बेहतर तरीके से लगातार कांटेक्ट ट्रेसिंग की कार्रवाई की जा रही है. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग से लेकर मास्क पहनने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

22 कंटेनमेंट जोन संचालित
डीएम सुहर्ष भगत ने बताया कि अभी जिले में 22 कंटेनमेंट जोन संचालित है. कंटेनमेंट जोन का प्रोटोकॉल यह है कि 28 दिन तक अगर कोई भी मामला सामने नहीं आता है तो हटा लिया जाता है. अभी किसी भी कंटेनमेंट जोन का समय पूरा नहीं हुआ है. प्रधानमंत्री ने स्वरोजगार को लेकर कई योजनाओं की शुरुआत की है. उसके तहत 25 प्रकार की योजनाएं हैं, जिसमें मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, जल संचयन सहित अन्य के माध्यम से श्रमिकों को रोजगार दिलाना है. इस दिशा में पहल की जा रही है.

रोजगार सृजन के लिए जिले को मिला 50 लाख
डीएम ने बताया कि राज्य सरकार से जिले को रोजगार सृजन के लिए 50 लाख आवंटित हुआ है. रोजगार मुहैया कराने के लिए अलग-अलग तरह के श्रमिकों को चिह्नित किया जा रहा है. इस राशि में 50 प्रतिशत वैसे लोगों को रोजगार देना है, जो पूर्णतः श्रमिक हैं. इसके लिए एरिया को चिह्नित कर लिया गया है. इस सप्ताह में प्लान बना कर काम शुरू करवाया जाएगा. साथ ही बताया कि ग्रामीण इलाकों के सभी पंचायतों में मास्क और साबुन का वितरण किया जा रहा है. जीविका दीदियों ने अबतक एक लाख से अधिक मास्क सप्लाई किया है. वहीं, लोगों में जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details