बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Monkey attack in Banka: बंदर के हमले में छात्र का गुप्तांग जख्मी, भागलपुर रेफर - बंदर ने बच्चे का गुप्तांग काटा

Monkey bites child genitalsबांका के अमरपुर में बंदर का आतंक है. शुक्रवार को बंदर ने एक बच्चा सहित तीन लोगों पर हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. बंदर के हमले में बच्चे का गुप्तांग जख्मी हो गया. उसे भागलपुर रेफर कर दिया गया है. पढ़ें, विस्तार से.

Monkey attack in Banka
Monkey attack in Banka

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 10, 2023, 10:59 PM IST

बांका: बिहार के बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र स्थित हेमराजपुर एवं बल्लीकित्ता गांव में बंदर का आतंक है. शुक्रवार को बंदर ने तीन लोगों पर हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. जख्मियों में हेमराजपुर गांव एक बच्चा है. बंदर के हमले में बच्चे का गुप्तांग जख्मी हो गया. इसके अलावा राजमिस्त्री संतोष पंडित टूनटून तथा बल्लीकित्ता गांव का धर्मवीर रजक को भी बंदर ने काटा है.


" तीन लोग को बंदरों ने जख़्मी कर दिया है. एक बच्चा का गुप्तांग जख्मी हो गया. उसे बेहतर इलाज के लिए भगालपुर रेफर कर दिया गया है. इसके अलावा एक अन्य व्यक्ति संतोष पंडित टूनटून को भी रेफर किया गया है."- डा राय बहादुर, रेफरल अस्पताल

स्कूल जा रहा था बच्चाः गरीबपुर पंचायत के सरपंच हेमराजपुर गांव निवासी ओंकार मिश्र ने बताया ने बताया कि एक बच्चा सुबह स्कूल जा रहा था. इसी दौरान बंदरों के झुंड ने हमला कर दिया. हमले में उसका गुप्तांग जख़्मी हो गया. राजमिस्त्री संतोष पंडित टूनटून गांव में ही भवन निर्माण कार्य कर रहा था. इसी दौरान बंदर ने हमलाकर उसे भी गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. बल्लीकित्ता गांव के धर्मवीर रजक ने बताया कि वह बहियार से घर लौट रहा था. तभी बंदर ने जख्मी कर दिया.

तीन माह से है बंदरों का आतंकः सरपंच ने बताया कि पिछले तीन-चार माह से गांव में बंदर ने आतंक मचा रखा है. अबतक लगभग डेढ़ दर्जन लोगों पर हमलाकर जख्मी कर दिया है. जिससे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है. बंदर के आतंक से तीन-चार लोगों का समुह बनाकर लोग गांव में निकलते हैं. गांव में कर्फ्यू का माहौल बना हुआ है. गांव के बच्चे पढ़ाई के लिए स्कूल नहीं जा पा रहे हैं.

इसे भी पढ़ेंः Murder In Banka: पैसा देने से मना किया तो बेटे ने पिता को दबिया से काट डाला

ABOUT THE AUTHOR

...view details