बांकाः जिले में रिश्ते को कलंकित करने वाला एक मामला प्रकाश में आया है. जहां एक चाचा ने अपना हवस मिटाने के लिए सगी भतीजी को ही शिकार बना लिया. पीड़िता की उम्र 13 वर्ष है. घटना उस वक्त हुई जब पीड़िता के मां-पिता घर पर नहीं थे.
बांकाः चाचा ने नाबालिग भतीजी के साथ किया दुष्कर्म, गिरफ्तार
घटना 26 जनवरी की रात की है. 25 जनवरी को पीड़िता की मां अपनी बड़ी बहन के इलाज के लिए दिल्ली गई थी और पिता देवघर स्थित में अपने दुकान पर थे. घर पर पीड़िता अपने छोटे भाई साथ थी.
26 जनवरी की है घटना
दरअसर घटना 26 जनवरी की रात की है. 25 जनवरी को पीड़िता की मां अपनी बड़ी बहन के इलाज के लिए दिल्ली गई थी और पिता देवघर स्थित में अपने दुकान पर थे. घर पर पीड़िता अपने छोटे भाई साथ थी. पीड़िता ने बताया कि रात करीब 11 बजे वो शौच के लिए उठी थी. शौच से लौटते वक्त घर के आंगन में उसके चाचा ने उसे पकड़ लिया और उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान पीड़िता का भाई भी अचानक उठ गया.
आरोपी अपनी बहन के साथ भी कर चुका है दुष्कर्म
जिसके बाद आरोपी ने कुल्हाड़ी दिखाते हुए मुंह खोलने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दिया. पीड़ित ने सुबह अपनी मां को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद उसकी मां दिल्ली से घर पहुंची और शुक्रवार को थाने में इनकी शिकायत की गई. पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने आरोपी चाचा को गिरफ्तार कर लिया है और पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए बांका सदर अस्पताल भेजा गया. बताया जाता है कि आरोपी इससे पहले अपनी बहन के साथ भी दुष्कर्म कर चुका है. हालांकि तब मामला थाने नहीं पहुंच पाया था.