बांका :धोरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में युवक शादी का झांसा देकर करीब एक साल तक नाबालिग का यौन शोषण करता रहा और गर्भवती होने पर शादी से इनकार कर दिया. लड़की 7 माह से अधिक की गर्भवती है. परिजनों ने जानकारी होने के बाद धोरैया थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है.
एक साल तक नाबालिग का करता रहा यौन शोषण, गर्भवती होने पर शादी से किया इनकार - युवक ने शादी से किया इनकार
बांका में युवक शादी का झांसा देकर करीब एक साल तक नाबालिग का यौन शोषण करता रहा और गर्भवती होने पर शादी से इनकार कर दिया.
आरोप है कि युवक ने शादी से इनकार करते हुए पैसे का प्रलोभन देकर गर्भपात कराने के लिए दबाव बनाया. लेकिन लड़की गर्भपात कराने को तैयार नहीं हुई. लड़की को इस दौरान पेट में दर्द होने पर मामले की जानकारी अपने माता-पिता को दी. जिसपर परिजनों ने इसकी जानकारी गांव के कुछ बुद्विजीवी लोगों को देते हुए लड़के के परिजनों से मिलकर शादी कराने की मांग की. लेकिन युवक व उसके परिजन तैयार नहीं हुआ.
शादी की उम्मीद में सबकुछ सहती रही नाबालिग
लड़की ने पुलिस को दिये आवेदन में बताया है कि करीब एक वर्ष से उसी गांव के शेख अब्बास के 20 वर्षीय पुत्र मो. अन्नान ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण किया. गर्भवती होने पर लड़की ने शादी की बात की लेकिन लड़का तैयार नहीं हुआ.
15 हजार का प्रलोभन देकर मामले को करना चाहता था रफा-दफा
इसी बीच 13 मार्च को लड़के के पिता शेख अब्बास और मो. मिनसार दोनों मिलकर नाबालिग के घर पहुंचा और पिता को 15 हजार रुपए का प्रलोभन देते हुए कहीं अन्य जगह जाकर गर्भवात कराने की बात कही, अन्यथा जान मारने की धमकी दी. नबालिक बच्ची के पेट में दर्द होता देख गांवा के लोगों ने परिजनों के साथ मिलकर उसे धोरैया अस्पताल में भर्ती कराया. धोरैया थानाध्यक्ष महेश्वर प्रसाद राय ने बताया कि इस मामले को लेकर पीड़िता की ओर से थाने में आवेदन दिया गया है. युवक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.