बांका:जिले के चांदन प्रखंड के बरफेडा तेतरिया पंचायत स्थित तेतरिया गांव में सोमवार को एमएलसी मनोज यादव ने नवनिर्मित बिहार सरकार पंचायत भवन का उद्घाटन किया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों ने उपस्थित होकर एमएलसी मनोज यादव का स्वागत किया. साथ ही ग्रामीणों ने उनके समर्थन में नारेबाजी भी की.
बांका: MLC मनोज यादव ने किया बिहार सरकार पंचायत भवन का उद्घाटन - मनोज यादव
मनोज यादव ने बिहार सरकार की विकास योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश में विकास की गंगा बह रही है. हर गांव को पक्की सड़क और पुल-पुलिया से जोड़ने का काम लगभग पूरा हो चुका है. कोरोना काल में सरकार की व्यवस्थाओं का ही परिणाम है कि बिहार में यह बीमारी कम जगहों पर सीमित है.
मनोज यादव ने बिहार सरकार के विकास योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश में विकास की गंगा बह रही है. हर गांव को पक्की सड़क और पुल-पुलिया से जोड़ने का काम लगभग पूरा हो चुका है. कोरोना काल में सरकार की व्यवस्थाओं का ही परिणाम है कि बिहार में यह बीमारी कम जगहों पर सीमित है.
'विकास का नया प्रारूप किया जा रहा तैयार'
एमएलसी मनोज यादव ने आगे कहा कि केंद्र सरकार के सहयोग से बिहार सरकार हर संभव विकास कार्यों पर जोर दे रही है. साथ ही सभी गांव में नई टीम तैयार कर विकास का नया प्रारूप भी तैयार किया जा रहा है. वहीं उद्घाटन कार्यक्रम में स्थानीय रामानंद पंडित, सुबोध पंडित, नवाब अंसारी, रजत सिंहा, मुखिया जितेंद्र मरांडी सहित बड़ी संख्या में पंचायत के कई गांव के ग्रामीण उपस्थित रहे.