बांका (बाराहाट): एमएलसी मनोज यादव ने बाराहाट स्थित सूर्य नारायण सिंह इंटर स्तरीय विद्यालय में सोमवार की शाम को एक कार्यक्रम आयोजित कर विद्यालय परिसर में नवनिर्मित पीसीसी सड़क का उद्घाटन किया. इस दौरान एमएलसी ने विद्यालय से जुड़े अपने वायदे को लोगों के बीच साझा किया.
पीसीसी सड़क का निर्माण
एमएलसी मनोज यादव ने कहा कि इस विद्यालय से उनका गहरा रिश्ता है. यही से उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा ग्रहण की है. इसलिए इस विद्यालय के रख-रखाव और इसके प्रगति के लिए हर संभव प्रयास करते रहते हैं. इसी क्रम में विद्यालय परिसर में पीसीसी सड़क का निर्माण और पुराने हो चुके चहारदीवारी का निर्माण कराया गया.