बांकाः जिले के बेलहर विधायक रामदेव यादव ने चांदन प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के एक दर्जन से अधिक गांवों का दौरा किया. इसमें मुख्य रूप से जनसंपर्क अभियान चलाते हुए मुख्यमंत्री के जल संचय योजना के बारे में लोगों को जानकारी दी गई.
पानी की समस्या
बेलहर विधायक रामदेव यादव ने ऐसे स्थान का चयन और निरीक्षण किया जहां जल संचय की प्रबल संभावना है. विधायक ने जल संचय करने के लिए जगहों का चयन करते हुए आम लोगों की समस्या को भी सुना. अधिकतर जगहों पर लोगों ने पानी की समस्या को दूर करने की मांग की.
जल संचय जरूरी
विधायक रामदेव यादव ने कहा कि मानव जीवन के लिए जल संचय अति आवश्यक हो गई है. खासकर जिले के चांदन और बेलहर जैसे पहाड़ी इलाके में जल संचय करना बहुत जरूरी है.