बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: विधायक का BJP कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत, स्थानीय लोगों ने समस्या से कराया अवगत - MLA welcome in Vijayhat

विधानसभा चुनाव जीतने के बाद विधायक रामनारायण मंडल विजयहाट पहुंचे. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने स्वागत किया. वहीं, लोगों ने क्षेत्र से जुड़े समस्या से अवगत कराया. विधायक ने कहा कि चांदन नदी पर पुल का निर्माण जल्द शुरु किया जाएगा

banka
विधायक

By

Published : Jan 4, 2021, 10:08 AM IST

बांका:पूर्व राजस्व मंत्री सह बांका विधायक रामनारायण मंडल का विजयहाट में बीजेपी कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने स्वागत किया. इस दौरान स्थानीय लोगों ने दर्जनों समस्याओं से अवगत कराया. पूर्व मंत्री ने ऑन द स्पॉट समस्या के निराकरण को लेकर अधिकारियों से बात कर दूर करने का निर्देश दिया.

जीत के बाद पहली बार विजयहाट पहुंचे विधायक
विधानसभा चुनाव जीतने के बाद पहली बार विजयहाट पहुंचे विधायक रामनारायण मंडल को कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर स्वागत किया. करीब एक घंटे से अधिक समय तक रुककर क्षेत्र की समस्याओं से लेकर चल रहे विकास कार्यों पर चर्चा की.

विजयहाट पहुंचे विधायक

'केंद्र और राज्य सरकार मिलकर बिहार को विकसित राज्य बनाने की दिशा में लगातार काम कर रहे हैं. प्रधानमंत्री किसानों की आय दोगुनी करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं. दूसरी और कुछ लोग किसानों को बरगलाने में लगे हुए हैं.'- रामनारायण मंडल, विधायक

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विधायक रामनारायण मंडल का स्वागत किया

जल्द शुरू होगा चांदन नदी पर पुल निर्माण
पूर्व मंत्री रामनारायण मंडल ने बताया कि 'चांदन नदी पर पुल बनवाने के लिए लगे हुए हैं. पुल निर्माण को लेकर टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है जो भी क्षेत्र में विकास का कार्य चल रहा है. उसकी लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. जो भी कार्य अधूरे रह गए हैं उसे पूरा करवाने की दिशा में काम किया जा रहा है. नए वर्ष में बिहार के साथ-साथ बांका का भी चहुंमुखी विकास होगा. इसमें सभी को सहयोग करने की अपील की है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details