बांकाःसदर विधायक रामनारायण मंडल ने नगर परिषद क्षेत्र में चल रहे सामुदायिक किचन का जायजा लिया. उन्होंने सामुदायिक किचन में भोजन कर रहे लोगों से भोजन की गुणवत्ता सम्बंधित पूछताछ की. साथ ही कहा कि किसी भी तरह की समस्या होने पर वे बिना संकोच किए इसकी शिकायत करें.
इसे भी पढ़ेंः पटनाः आज भी बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, बढ़ती महंगाई से लोगों में गुस्सा
सामुदायिक किचन का निरीक्षण
बांका शहरी क्षेत्र में सम्राट अशोक भवन और रैन बसेरा में सामुदायिक संचालित किया जा रहा है. यहां हर रोज 100 से अधिक लोक भोजन कर रहे हैं. उन्हें दिन दो वक्त का खाना दिया जा रहा है. विधायक ने निरीक्षण के क्रम में लोगों को परोसे जा रहे भोजन की गुणवत्ता को संतोषजनक बताया. उन्होंने आगे कहा कि सामुदायिक किचन में गरीब, असहाय और जरूरतमंदों को घर जैसा खाना खिलाया जा रहा है. सबसे खास बात है कि सामुदायिक किचन में खाने के लिए आने वाले लोगों को खीर भी परोसा जा रहा है, और दूध भी दिया जा रहा है.
इसे भी पढ़ेंःदरभंगा में बिना कोविड जांच के ही 'कोरोना निगेटिव' का मिल रहा मैसेज, लोग हो रहे परेशान
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील
विधायक रामनारायण मंडल ने बताया कि किसी भी जनता की किसी भी प्रकार की परेशानी, उनकी परेशानी है. वे हर परेशानी की समाधान के लिए हमेशा तत्पर हैं. कोरोना जैसी आपदा से लड़ने के लिए सभी को एक साथ कदम उठाना चाहिए. विधायक ने कहा कि विपत्ति की इस घड़ी में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए एहतियात बरतें. इसके साथ ही उन्होंने इस संकट काल में प्रशासन का भी सहयोग करने की अपील की. इस दौरान विधायक ने सेवा में जुटे लोगों की सराहना की, वहीं लोगों ने भी विधायक की इस पहल पर सामुदायिक किचन के माध्यम से उन्हें समय पर भोजन मिल रहा है.