बांकाःकश्मीर के श्रीनगर में आतंकियों की गोली का शिकार बने पड़घड़ी गांव निवासी अरविंद साह (Arvind shah murdered) के परिजनों से बांका विधायक रामनारायण मंडल (Ram Narayan Mandal) रविवार को मिलने पहुंचे. वहां उन्होंने शोकाकुल परिजनों को सांत्वना दी और शव को बांका लाने का आश्वासन दिया.
इसे भी पढ़ें- नहीं थम रहे आंसू.. कश्मीर में आतंकियों की गोली के शिकार अरविंद पर थी परिवार की जिम्मेदारी
विधायक ने कहा कि गोलगप्पा बेचकर अपने परिवार को चलाने वाले अरविंद सिंह की निर्मम हत्या काफी दुखद है. इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए, कम होगा. भगवान इस मुश्किल घड़ी से लड़ने के लिए पीड़ित परिजनों को शक्ति प्रदान करें. उन्होंने कहा कि शव को बांका लाने को लेकर सरकार अपने स्तर से कोशिश में जुटी है. जम्मू-कश्मीर प्रशासन से लगातार संपर्क बना हुआ है.
रामनारायण मंडल ने कहा कि बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी से भी उनकी बात हुई है. सुशील मोदी ने जम्मू कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा से बात की है. जम्मू-कश्मीर सरकार ने मृतक के आश्रितों को 11 लाख 25 हजार रुपये देने की घोषणा की है.