बांका:जिले के बेलहर विधानसभा सीट से विधायक मनोज यादव रविवार को अचानक प्रखंड मुख्यालय पहुंच कर सामुदायिक किचन का निरीक्षण किया. भोजन की व्यवस्था कम होने पर विधायक ने संबंधितों को फटकार लगाया और पूरी व्यवस्था ठीक करने का निर्देश दिया. इस दौरान विधायक ने सामुदायिक किचने में भोजन भी किया.
बांका: विधायक मनोज यादव ने सामुदायिक किचन का किया औचक निरीक्षण - विधायक मनोज यादव
बेलहर विधायक मनोज यादव ने चांदन में संचालित सामुदायिक किचन का निरीक्षण किया और भोजन किया. इस दौरान भोजन कम देख उन्होंने फटकार भी लगायी.
अनाज वितरण शुरू नही होने पर फटकार
मास्क वितरण व्यवस्था पर विधायक पूरी तरह संतुष्ट नहीं हुए और पदाधिकारी को फटकार लगाते हुए जल्दी से जल्दी हर परिवार को 6 मास्क वितरण कर रिपोर्ट देने को कहा. अनाज वितरण शुरू नहीं होने पर फटकार लगाई. आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि गोदाम से अनाज उपलब्ध नहीं कराये जाने से वितरण शुरू नहीं हो सका है. इसपर विधायक ने कड़ी आपत्ति व्यक्त करते हुए कहा कि इसी अनाज पर कुछ परिवार निर्भर हैं. इसलिए मुख्यमंत्री ने दो महीने का अतिरिक्त अनाज मुफ्त वितरण का आदेश दिया है.
ये भी पढ़ें- तेजस्वी के बाद कांग्रेस भी अश्विनी चौबे पर हमलावर, पूछा- 'हर बार नई एंबुलेंस थी तो कहां है बाकी 15 एंबुलेंस'
चिकित्सकों से मिलकर विधायक ने कोरोना जांच, बेड, वैक्सीनेशन की जानकारी ली. डॉ. जयकिशोर प्रसाद ने कहा कि भैरोगंज उपस्वास्थ्य केंद्र में बड़ी संख्या में लोग आते हैं पर वहां कोई एम्बुलेंस नहीं है. इस पर विधायक ने अपने कोटे से भैरोगंज और चांदन को एंबुलेंस देने की बात कही. जांच और वैक्सीनेशन के लिए स्टॉफ की कमी की बात सामने आने पर विधायक ने स्वास्थ्यमंत्री और सीएस से बात कर समस्या के निदान का आश्वासन दिया.