बांका:जिले के धोरैया से विधायक मनीष कुमार ने अपने क्षेत्र के आधे दर्जन गांवों का दौरा किया. जहां वे गांवों की जन समस्या सुन उनसे अवगत हुए. वे गांवों का दौरा करने अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे. दौरे की शुरुआत उन्होंने गचियाबस विक्टा पंचायत से की. वहीं, ग्रामीणों ने गांव में मूलभूत सुविधा न होने के कारण विधायक का घेराव किया.
बांका: ग्रामीणों ने विधायक का किया घेराव, सुनाई अपनी समस्या
ग्रामीणों की पूरी बातों को सुनकर विधायक मनीष कुमार ने उनके समस्याओं का जल्द से जल्द निवारण करने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि यदि ये समस्याएं पहले उनके संज्ञान में आती तो इस ओर ध्यान दिया जाता.
ग्रामीणों ने सुनाई अपनी समस्या
ग्रामीणों ने विधायक को अपनी समस्याएं बताई. जहां लोगों ने बताया कि वहां के स्कूल की स्थिति बहुत जर्जर है. स्कूल के सामने नाले के ऊपर पुल नहीं होने से बच्चों को स्कूल आने-जाने में काफी दिक्कत होती है. वर्ष 2010 में पूर्व विधायक की ओर से बनाए गए चौपाल का काम भी अधूरा पड़ा हुआ है. इसके अलावा घंटोली मोड़ के पास अवस्थित पुल पर मिट्टी डालने से पुल बंद हो गई है. जिससे किसानों की फसल बर्बाद हो रही है. ग्रामीणों ने ऐसे कई मुद्दों पर विधायक से जवाब तलब किया.
विधायक ने दिया आश्वासन
ग्रामीणों की पूरी बातों को सुनकर विधायक ने उनके समस्याओं का जल्द से जल्द निवारण करने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि यदि ये समस्याएं पहले उनके संज्ञान में आती तो इस ओर ध्यान दिया जाता. विधायक ने मथुरापुर सहित कई गांवों का दौरा किया. जहां उनके साथ कई स्थानीय नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे. इस बीच कुछ कार्यकर्ताओं आपस में झड़प भी हो गई.