बांका:बिहार में लगे लॉकडाउन की वजह से कोरोना के मामले लगातार घट रहे हैं. बांका जिले में भी कोरोना की रफ्तार पर ब्रेक लगना शुरू हो गया है. कोरोना संक्रमण के मामले घटने के साथ ही जनप्रतिनिधियों का दौरा भी शुरू होने लगा है. इसी कड़ी में बांका विधायक सह पूर्व मंत्री रामनारायण मंडल ने अपने विधानसभा क्षेत्र के बाराहाट स्वास्थ्य केंद्र और सामुदायिक रसोई का जायजा लिया. इस दौरान सदर एसडीएम मनोज कुमार चौधरी, एसडीपीओ दिनेश चंद्र श्रीवास्तव सहित स्थानीय अधिकारी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें-बेगूसराय: कोरोना से बहन की मौत, दुखी भाई ने अपने स्कूल को बना दिया कोविड अस्पताल
विधायक निधि से दिए गये 80 लाख
निरीक्षण के दौरान विधायक ने बाराहाट स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों से हॉस्पिटल की सुविधाओं की जानकारी ली. साथ ही विधायक रामनारायण मंडल ने अपने विधायक निधि से बांका और बाराहाट में स्वास्थ्य व्यवस्था सुदृढ करने को लेकर 80 लाख रुपये दिए हैं. विधायक ने स्वास्थ्य केंद्र के पास बन रही 30 बेड का निर्माण हो रहे भवन का भी जायजा लिया और संवेदक को जल्द ही पूरा करने का निर्देश दिया.