बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: विधायक रामदेव यादव किया क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन - क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन

जिले में होरीलवा टांड़ स्थित मैदान में डीपीएल सीजन-3 क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया. वहीं बेलहर विधायक रामदेव यादव ने फीता काटकर टूर्नामेंट का विधिवत उद्घाटन किया. टूर्नामेंट के पहले दिन दो मैच खेले गए.

mla inaugurated cricket tournament
फीता काटकर उद्घाटन करते विधायक

By

Published : Aug 27, 2020, 11:09 AM IST

बांका:जिले के सूईया थाना क्षेत्र अंतर्गत धनुवसार पंचायत के होरीलवा टांड़ स्थित मैदान में डीपीएल सीजन-3 क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया. इस दौरान मुख्य अतिथि बेलहर विधायक रामदेव यादव ने फीता काटकर टूर्नामेंट का विधिवत उद्घाटन किया. वहीं उन्होंने मैदान पर मौजूद खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के बाद पिच पर बैटिंग कर मैच का शुभारंभ किया.

पहले दिन खेले गए दो मैच
टूर्नामेंट के पहले दिन दो मैच खेले गए, जिसमें यूथ फाइटर बनाम रॉयल स्टार के पहले मैच में टॉस जीतकर यूथ फाइटर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर के मैच में 160 रन बनाए गए. वहीं जवाबी पारी में रॉयल स्टार की टीम 112 स्कोर पर ऑल आउट हो गई. यूथ फाइटर की टीम 48 रनों से विजयी घोषित हुई. मैन ऑफ द मैच का खिताब विजेता टीम के मुर्शिद अंसारी को दिया गया.

कई लोग रहे मौजूद
दूसरा मैच गोल्डन इलेवन और टाइगर इलेवन के बीच खेला गया. टाइगर इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 45 रन बनाए. वहीं जवाबी पारी में गोल्डन इलेवन छठे ओवर में ही निर्धारित लक्ष्य हासिल कर मैच जीत लिया. मैन ऑफ द मैच का खिताब विजेता टीम की मोहम्मद सद्दाम को दिया गया. इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य मोहम्मद खुर्शीद आलम, पैक्स अध्यक्ष सुरेंद्र यादव, सरपंच पति कैलाश यादव, गणेश यादव, सिकंदर यादव, सहित बड़ी संख्या में कई गांव के दर्शक उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details