बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटोरिया MLA ने किया आधे दर्जन सड़कों का उद्घाटन और शिलान्यास - कटोरिया विधायक स्वीटी सीमा हेंब्रम

चुनाव नजदीक आते ही विधायक अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में उद्घाटन और शिलान्यास की झड़ी लगा देते हैं. इसी कड़ी में कटोरिया विधायक स्वीटी सीमा हेम्ब्रम ने बौसी में 6 सड़कों का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया.

etv bharat
कटोरिया MLA ने किया बौसी में आधे दर्जन सड़कों का उद्घाटन और शिलान्यास

By

Published : Jul 13, 2020, 4:25 PM IST

बांका: जिले के कटोरिया विधायक स्वीटी सीमा हेंब्रम ने बौसी प्रखंड के आधे दर्जन सड़कों का शिलान्यास किया गया. इन सड़कों का शिलान्यास मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत विधायक ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत भागलपुर-दुमका रोड-गुरुधाम गेट से बाघमारी जाने वाले पथ का शिलान्यास कर किया गया.

कई और सड़कों की अनुशंसा की गई है

इस दौरान हथिया, खोरीमोह, कचनसा, केंदुआटांड़, सहित छह सड़कों का इस अवसर पर शिलान्यास किया गया. इस मौके पर विधायक स्वीटी सीमा हेंब्रम ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के सभी गांव को मुख्य मार्ग से जोड़ दिया जाएगा. इसके लिए कई और अन्य सड़कों की अनुशंसा भी की गई है.

सड़क निर्माण में खर्च किए जाएंगे 12 करोड़ 30 लाख 92 हजार रुपये

विधायक ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए मेरे तरफ से हमेशा प्रयास किया जा रहा है. इस क्रम में सड़क दुर्घटना में मारे गए बभनदेवा निवासी अमित यादव के शोक संतप्त परिजनों से मिले और उन्हें सांत्वना दी. उसके बाद दो सड़कों का उद्घाटन और चार सड़कों का शिलान्यास किया गया. इन सड़कों के निर्माण में 12 करोड़ 30 लाख 92 हजार रुपये खर्च की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details