बांका:जिला छात्र जदयू अध्यक्ष रजत सिंहा के भाई आकाश सिंहा के लापता होने के चार दिन बाद भी कोई सुराग नहीं मिलाा है. इसको लेकर जिला छात्र जदयू अध्यक्ष के परिजन तरह तरह की आशंका से डरे सहमे हैं. वहीं परिवार की महिलाओं का रो-रोकर बुरा हाल है.
बांका: चार दिन बाद भी लापता युवक का नहीं चल पाया सुराग, परिवार में मायूसी - banka
जिला छात्र जदयू अध्यक्ष रजत सिंहा के भाई आकाश सिंहा के लापता होने के चार दिन बाद भी कोई सुराग नहीं मिल पाया है. इसको लेकर जिला छात्र जदयू अध्यक्ष के परिजन तरह-तरह की आशंका से डरे सहमे हैं.
बता दें कि 19 वर्षीय आकाश सिंहा 12 नवंबर को अपने घर नावाडीह से बाजार जाने के दौरान लापता हो गया. तब से लगातार परिवार के लोगों ने अपने सभी परिजनों के घर सम्पर्क किया गया लेकिन आकाश का कहीं से कोई भी सुराग नहीं लग पाया है. जानकारी के अनुसार आकाश अपना मोबाइल का सिम घर पर छोड़कर मोबाइल लेकर गया है. इस कारण उससे सम्पर्क करना भी मुश्किल हो गया है.
आसपास के थानों को दी गई जानकारी
वहीं थाने में लिखित आवेदन देने के बाद पुलिस आकाश के मोबाइल का आईईएमआई नम्बर पर नजर रख रही है. लेकिन अभी तक उसका कोई पता नहीं चल सका है. थानाध्यक्ष श्रवण कुमार ने बताया कि लापता आकाश के बारे में आसपास के सभी थानों को जानकारी दे दी गयी है. सभी को नजर रखने को कहा गया है. जैसे ही कोई जानकारी मिलती पुलिस पूरी तत्परता से कार्रवाई करेगी. उन्होंने कहा कि पुलिस अपने स्तर से हर तरह का प्रयास कर रही है.