बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: लापता महिला चंडीडीह गांव से हुई बरामद, यूपी पुलिस ले गई अपने साथ - Missing woman recovered from Banka

13 फरवरी को मिर्जापुर जिले के कछवां थाना क्षेत्र के धनैता गांव से एक शादीशुदा महिला लापता हो गई थी. तकनीकी अनुसंधान के आधार पर यूपी पुलिस बांका के पंजवारा थाना पहुंचकर महिला की बरामदगी के लिए मदद मांगा. स्थानीय पुलिस की मदद से महिला को चंडीडीह गांव से बरामद कर लिया गया. जिसे यूपी पुलिस अपने साथ ले गई.

बांका पुलिस
बांका पुलिस

By

Published : Mar 23, 2021, 12:26 AM IST

बांका:जिले के पंजवारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत चंडीडीह गांव में पुलिस ने यूपी से लापता हुई महिला को बरामद किया है. लापता महिला की बरामदगी के लिए यूपी पुलिस पंजवारा पहुंची थी. जहां स्थानीय पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर चंडीडीह गांव में धीरज सिंह के घर से महिला को बरामद किया गया. बताया गया है कि 13 फरवरी को अपने गांव से महिला लापता हो गई थी.

पढ़ें:सीवान में पूर्व मुखिया की गोली मारकर की हत्या

मिर्जापुर से लापता हुई शादीशुद महिला, मिली बांका में
जानकारी के अनुसार, पिछले 13 फरवरी को यूपी के मिर्जापुर जिले के कछवां थाना क्षेत्र के धनैता गांव से एक शादीशुदा महिला (35) लापता हो गई थी. जिसको लेकर महिला के ससुर प्यारेलाल ने संबंधित थाना क्षेत्र के खैरा पुलिस चौकी में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था. जिसके लिए एक टीम गठित की गई. इस टीम में यूपी पुलिस के एसआई अतुल कुमार पटेल के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल अनिल कुमार और महिला हेड कांस्टेबल सविता कुमारी के साथ पंजवारा पहुंची.

पंजवारा से यूपी की लापता महिला बरामद

पढ़ें:मुजफ्फरपुर: जमीन विवाद में गोली मारकर हत्या

स्थानीय पुलिस की मदद से महिला को किया गया बरामद
यूपी पुलिस की एक टीम एसआई अतुल कुमार पटेल की अगुवाई में हेड कांस्टेबल अनिल कुमार एवं महिला हेड कांस्टेबल सविता कुमारी पंजवारा थानाध्यक्ष से मिलकर तकनीकी अनुसंधान और घटना से जुड़ी जानकारी उपलब्ध मदद की मांग की. इसके बाद स्थानीय पुलिस और यूपी पुलिस मिलकर थाना क्षेत्र के चंडीडीह गांव में सोमवार को छापेमारी कर लापता महिला प्रीति देवी को बरामद कर लिया. जिसे यूपी पुलिस अपने साथ ले गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details