बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: दो दिन से लापता बुजुर्ग का शव बरामद - Elderly dead body recovered

बांका जिले के रजौन थाना क्षेत्र में लावारिस स्थिति में एक बुजुर्ग का शव बरामद हुआ. मृतक की शिनाख्त 65 वर्षीय सुखदेव साह के रूप में हुई है. जो कि दो दिन से लापता थे.

बांका
बांका

By

Published : Mar 9, 2021, 4:03 PM IST

बांका: जिले के रजौन थाना क्षेत्र में धानसार जाने वाली सड़क के किनारे लावारिस स्थिति में एक वृद्ध का शव बरामद हुआ. ग्रामीणों से सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक की शिनाख्त 65 वर्षीय सुखदेव साह के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें-बांका में देसी और विदेशी शराब के साथ एक कारोबारी गिरफ्तार, भेजा गया जेल

बुजुर्ग का शव हुआ बरामद
रजौन थाना के धनसार जाने वाली सड़क पर कुछ ग्रामीणों ने एक व्यक्ति का शव देखा. धीरे-धीरे ये बात आसपास के क्षेत्रों में आग की तरह फैल गई. लोग घटनास्थल पर जमा हो गए. वहीं, ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने देखा कि शव क्षत-विक्षत अवस्था में पड़ा हुआ था. पुलिस ने शव को बरामद कर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

बेटे ने पिता के शव को पहचाना
रजौन थानाध्यक्ष बुद्धदेव पासवान ने बताया कि मृतक सुखदेव साह बौंसी थाना क्षेत्र के भंडारी टोला का रहने वाला है. बुजुर्ग मानसिक रोगी था. जो अपने घर से निकला था. घर नहीं पहुंचने पर बेटे विष्णु साह सहित अन्य परिवार के सदस्यों ने काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला. दो दिन बाद बुजुर्ग का शव बरामद हुआ है. पुत्र ने अपने पिता के शव को पहचाना. पुलिस शव मिलने के बाद छानबीन में जुट गई है. रजौन थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details