बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण, मामला पहुंचा महिला थाना - शादी का प्रलोभन देकर नाबालिग से यौन शोषण

पीड़ित नाबालिग युवती ने महिला थाना पहुंचकर बताया कि बलियामारा गांव का युवक महफुज अंसारी शादी का प्रलोभन देकर पिछले छह माह से याैन शाेषण करता रहा. लेकिन जब शादी का दबाब बनाना शुरू किया तो उसने इंकार कर दिया.

girl
misdeed- with minor

By

Published : Mar 24, 2021, 10:39 AM IST

बांका: जिले के टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत एक नाबालिग युवती के साथ दुष्कर्म का मामलासामने आया है. जहां पिछले छह माह से एक युवक शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण करता रहा. जब युवती ने शादी का दवाब बनाना शुरू किया तो युवक ने साफ इनकार कर दिया. इसकी जानकारी परिजनों को देते हुए पीड़िता ने महिला थाना में आकर शिकायत की है.

ये भी पढ़ें... ..तो क्या आज एक बार फिर विधानमंडल में बवाल का जुड़ेगा नया अध्याय!

शादी का प्रलोभन देकर नाबालिग से यौन शोषण
पीड़ित नाबालिग युवती ने महिला थाना पहुंचकर बताया कि बलियामारा गांव का युवक महफुज अंसारी शादी का प्रलोभन देकर पिछले छह माह से याैन शाेषण करता रहा. लेकिन जब शादी का दबाब बनाना शुरू किया तो उसने इंकार कर दिया. इसके बाद अपने माता-पिता को इसकी जानकारी दी. जब युवक के घर पर जाकर सारी बात बताई ताे युवक महफुज अंसारी, पिता सरफुद्दीन अंसारी और उसकी अम्मी बीबी हाजरा ने गाली-गलाैज करना शुरू कर दिया. उन्होंने शादी करने से साफ इंकार कर दिया. इस बावत गांव में पंचायत भी बैठी. युवक और उसके परिजनों ने पंचायत के निर्णय को मानने के साफ इंकार कर दिया. इसके बाद महिला थाना पहुंचकर पीड़िता ने आपबीती सुनाई.

ये भी पढ़ें... बोले NDA नेता- RJD कार्यकर्ता दिखा रहे अपना संस्कार

पीड़ित ने थाने में दी है लिखित शिकायत
महिला थानाध्यक्ष भावना झा ने बताया कि पीड़ित युवती ने थाने में लिखित शिकायत देकर इंसाफ की गुहार लगाई है. मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. महिला थाना की पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है. युवक को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details