बांका : चांदन प्रखंड की एक छात्रा ने पड़ोस के रहने वाले शादीशुदा शख्स पर डरा-धमका कर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने बताया कि 6 माह पूर्व जब माता-पिता घर में नहीं थे तब रोहित पंडित ने घर में घुसकर जबरन दुष्कर्म किया और धमकी दी.
बांका: डरा धमकाकर पड़ोसी ने किया नाबालिग से दुष्कर्म, गर्भवती होने पर परिवार को हुई जानकारी - बांका में छात्रा के साथ दुष्कर्म
बांका में एक छात्रा ने पड़ोस में रहने वाले एक शादीशुदा शख्स पर उसे डरा-धमकाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. पीड़िता के गर्भवती होने पर परिवार वालों को मामले की जानकारी हुई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
![बांका: डरा धमकाकर पड़ोसी ने किया नाबालिग से दुष्कर्म, गर्भवती होने पर परिवार को हुई जानकारी बांका में छात्रा हुई गर्भवती](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-08:21:01:1622645461-bh-ban-02-accusedofmakinga15-year-oldgirlpregnantbythreateningbhc10081-02062021180804-0206f-1622637484-682.jpg)
बांका में छात्रा हुई गर्भवती
पेट में शिकायत के बाद छात्रा ने मां को पूरी कहानी बताई. बाद में पीड़िता के परिजनों ने आरोपी रोहित से पूछताछ की तो उसने किसी को बताने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी.
थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज किया गया है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.