बांका: बिहार के राजस्व और भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल इन दिनों बांका विधानसभा क्षेत्र में रहकर लगातार सड़कों के पुनर्निर्माण कार्य की शुरुआत करवा रहे हैं. इसी कड़ी में सोमवार को 10 सड़कों के पुनर्निर्माण कार्य की शुरुआत की गई है. बता दें 8 करोड़ से अधिक की राशि से इन सड़कों का पुनर्निर्माण कार्य होगा. वहीं, राजस्व मंत्री रामनारायण मंडल ने बताया कि बांका विधानसभा क्षेत्र में 65 सड़कों का निर्माण और पुनर्निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है.
ग्रामीण क्षेत्रों में बिछाया जा रहा सड़कों का जाल
रामनारायण मंडल ने बताया कि लगातार क्षेत्र के विकास के लिए काम कर रहे हैं और जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बांका विधानसभा क्षेत्र की बात की जाए तो यहां 65 सड़कों के निर्माण और पुनर्निर्माण का कार्य प्रारंभ करवाया गया है और बड़ी संख्या में लोग एकत्रित भी हो रहे हैं और कमियों को बताने का काम कर रहे हैं.
राजस्व मंत्री ने किया 10 सड़कों के पुनर्निर्माण कार्य की शुरुआत लोगों द्वारा बताई गई समस्याओं को किया जा रहा ठीक
उन्होंने बताया कि लोगों की समस्या को सुनकर तत्काल अधिकारियों को निर्देशित भी किया जा रहा है, ताकि जो कार्य चल रहा है, उसमें आ रही कमियों को दूर करते हुए बेहतर सड़क बनायी जाए. उन्होंने बताया कि बारिश के कारण सड़कों के निर्माण में फिलहाल थोड़ी परेशानी हो रही है, लेकिन इसके बावजूद भी काम तेजी से चल रहा है.
ग्रामीण सड़कों के लिए 15 हजार करोड़ निर्गत
राजस्व मंत्री रामनारायण मंडल ने बताया कि बिहार और केंद्र सरकार लगातार सड़क निर्माण के लिए बड़ी राशि देने का काम कर रही है. पूरे राज्य के ग्रामीण सड़कों के निर्माण के लिए 15 हजार करोड़ की राशि निर्गत की गई है, इसमें बांका में भी ग्रामीण सड़कों के निर्माण के लिए बड़ी राशि दी गई है. उन्होंने बताया कि सोमवार को 8 करोड़ से अधिक की राशि से 10 सड़कों के पुनर्निर्माण कार्य की शुरुआत की गई है और चारों तरफ सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है, जिसके चलते एक भी गांव पक्की सड़क से वंचित नहीं रहेगा.