बांका:राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल ने मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत बनने वाली कई सड़कों का शिलान्यास किया. इस दौरान सदर प्रखंड बांका के दर्जनों गांव में 56 करोड़ से अधिक की राशि से बनने वाली 34 सड़कों की आधारशिला रखी गई. ग्रामीण क्षेत्रों में लोग लंबे समय से सड़क बनवाने की मांग कर रहे थे. टेंडर सहित तमाम प्रक्रिया पूरी होने के बाद सड़क निर्माण का कार्य प्रारंभ करवाने के लिए शिलान्यास किया गया.
मंत्री रामनारायण मंडल ने किया 34 सड़कों का शिलान्यास, 56 करोड़ की लागत से होगा निर्माण
राजस्व मंत्री ने बताया कि अधिकारी और संवेदक को जल्द से जल्द सड़क निर्माण का काम पूरा करवाने का निर्देश दिया गया है. इस काम को मंत्री ने 2 महीने के अंदर पूरा करने का टारगेट दिया है.
राजस्व मंत्री रामनारायण मंडल ने कहा कि बारिश के दिनों में सड़क निर्माण के कार्य में समस्या उत्पन्न होगी. बावजूद इसके अधिकारियों से लेकर संवेदक तक को जल्द से जल्द सड़क निर्माण का काम पूरा करने को कहा गया है. वहीं, संवेदक ने बताया कि एक महीने में काम पूरा करने का उसका टारगेट है. जबकि राजस्व मंत्री ने संवेदक को दो महीने का समय देते हुए गुणवत्ता पूर्ण तरीके से काम पूरा कराने का निर्देश दिया है.
ग्रामीण लगातार सड़क निर्माण की कर रहे थे मांग
राजस्व मंत्री रामनारायण मंडल ने बताया कि सदर प्रखंड बांका के दर्जनों गांव के लोग लंबे समय से सड़क निर्माण की मांग कर रहे थे. ग्रामीणों ने सड़क निर्माण को लेकर आवेदन भी दिया था. ग्रामीण क्षेत्रों को चिह्नित कर विभाग के पास स्वीकृति के लिए भेजा गया. स्वीकृति मिलने के बाद टेंडर प्रक्रिया भी पूरी हो गई है और अब सड़क निर्माण का कार्य प्रारंभ करवाया जा रहा है. ताकि ग्रामीणों को आवाजाही में कोई समस्या ना हो.