बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मंत्री रामनारायण मंडल ने की कार्यकर्ताओं के साथ बैठक, PM मोदी के पत्र को जन-जन तक पहुंचाने का दिया निर्देश - PM मोदी के पत्र को जन-जन तक पहुंचाने का निर्देश

पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यकाल के 6 वर्ष पूरा हो जाने के बाद बिहार की जनता के नाम पत्र लिखा है. इस पत्र को जन-जन तक पहुंचाया जाना है. इसको लेकर राजस्व मंत्री ने भाजपा के शक्ति केंद्र और बूथ प्रभारियों के साथ बैठक की.

बांका
बांका

By

Published : Jun 12, 2020, 7:47 PM IST

बांका: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यकाल के 6 साल को पूरा कर लिया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार की जनता के नाम पत्र भी लिखा है. पीएम मोदी के इस पत्र को जन-जन तक पहुंचाया जाना है. इसको लेकर बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल बांका में शक्ति केंद्र और बूथ प्रभारियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री के पत्र को गांव-गांव में जाकर प्रत्येक परिवार समर्पित करने का निर्देश दिया. इसके अलावे केंद्र और राज्य सरकार की ओर से किए गए विकास कार्यों से भी लोगों को अवगत कराने की सलाह दी.

'पीएम ने लिखा है बिहार की जनता के नाम पत्र'
मंत्री रामनारायण मंडल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार की जनता के नाम पत्र लिखा है. पत्र को कार्यकर्ताओं के माध्यम से गांव से लेकर शक्ति केंद्र पहुंचाने का काम किया जा रहा है. यह कार्य लगातार जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस बीमारी को देखते हुए कार्यकर्ताओं से अपील की गई है कि जत्थे में कोई गांव नहीं जाएंगे. एक साथ मात्र दो कार्यकर्ता एक गांव जाएंगे और उस गांव के तमाम परिवार को प्रधानमंत्री के पत्र को समर्पित करेंगे. कार्यकर्ता केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा किए गए विकास कार्यों को भी आमजन को बताने का काम करेंगे.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'6 वर्ष के कार्यकाल देश में हुए कई विकास कार्य'
राजस्व मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी का बिहार की जनता के नाम जारी पत्र वे खुद भी कुछ गांवों में जाकर वितरित करेंगे. कोई गांव और कोई परिवार न छूटे इसके लिए कार्यकर्ताओं को विशेष ध्यान रखना है. इसकी मॉनिटरिंग वह खुद से कर रहे हैं. 6 वर्ष के कार्यकाल के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के साथ-साथ बिहार में कई विकास के कार्य किए हैं. बिहार के लोगों को यह जानना बेहद जरूरी है कि केंद्र और राज्य सरकार ने मिलकर क्या-क्या विकास के कार्य किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details