बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तेजस्वी के 10 लाख नौकरी देने के वादे को राजस्व मंत्री ने बताया 'ख्याली पुलाव' - Lalu Yadav

राजस्व मंत्री रामनारायण मंडल ने तेजस्वी यादव के नौकरी देने के वायदे को ख्याली पुलाव बताया है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव का भाषण जुमलेबाजी है.

Banka
http://10.10.50.75:6060//finalout2/bihar-nle/thumbnail/23-October-2020/9282696_601_9282696_1603441278775.png

By

Published : Oct 23, 2020, 2:08 PM IST

बांका :राजस्व मंत्री रामनारायण मंडल ने तेजस्वी यादव के 10 लाख लोगों को नौकरी देने के वादे को ख्याली पुलाव बताया है. राजस्व मंत्री ने बताया कि उनके पिता और माता के कार्यकाल में कुछ भी नहीं हुआ है. तेजस्वी यादव का भाषण सिर्फ जुमलेबाजी है.

'तेजस्वी यादव के नौकरी देने के वादे को बताया ख्याली पुलाव'
राजस्व मंत्री ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि तेजस्वी के जुमलेबाजी भाषण पर कमेंट करना उचित नहीं है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार में आने के बाद 10 लाख नौकरी देने का वादा किया तो भाजपा ने भी 19 लाख को लोगों को नौकरी देने का विजन डॉक्युमेंट जारी कर दिया है. राजस्व मंत्री ने तेजस्वी यादव के नौकरी देने के वायदे को ख्याली पुलाव बताया है.

'तेजस्वी यादव का भाषण जुमलेबाजी है'
राजस्व मंत्री ने बताया कि उनके पिता और माता के कार्यकाल में कुछ नहीं हुआ है. तेजस्वी यादव का भाषण जुमलेबाजी है. तेजस्वी यादव भी कुछ दिन सरकार में रहें. इनके साथ ही उनके पिता लालू प्रसाद यादव और माता रावड़ी देवी भी सत्ता में रहीं, लेकिन बिहार में कुछ भी काम नहीं हुआ है. इसलिए तेजस्वी यादव के जुमलेबाजी भाषण पर कुछ भी कमेंट करना उचित नहीं होगा.

'तेजस्वी यादव बेकार की बातें कर रहे'
राजस्व मंत्री ने बताया, ख्याली पुलाव पकाने से कोई फायदा नहीं होगा. तेजस्वी यादव बेकार की बातें कर रहे हैं. पूरे बिहार के लोग एनडीए की सरकार बनाने के लिए आशीर्वाद देने के लिए तैयार बैठे हैं. तेजस्वी यादव के ख्याली पुलाव पकाने से कुछ फायदा नहीं होने वाला है.

'सीधे तौर पर कुछ कहना उचित नहीं'
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को जेल भेजने के सवाल पर राजस्व मंत्री ने बताया कि यह जांच का विषय है. अगर कोई भी मामला किसी पर आता है तो इस पर सीधे तौर पर कुछ कहना उचित नहीं है. यह जांच का विषय है और जांच में जो भी सामने आएगा, उस पर ही कुछ कहा जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details