बांका:अवैध बालू खनन (Illegal Sand Mining) रोकने गए, माइनिंग इंस्पेक्टर (Mining Inspector) व होम गार्ड (Home Guard) जवानों पर बालू माफिया (Sand Mafia) ने हमला कर दिया. मारपीट में माइनिंग इंस्पेक्टर अवधेश कुमार के दाहिने हाथ की कलाई में चोट लग गई. उन्होंने, 20 नामजद और 20 अज्ञात बालू माफिया के खिलाफ बाराहाट थाने (Barahat Police Station) में प्राथमिकी दर्ज कराई है.
ये भी पढ़ें-अवैध बालू खनन के खिलाफ छापेमारी करने गए खनन निरीक्षक और पुलिस पर हमला, 4 घायल
दरअसल, बाराहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत मिर्जापुर गांव में 30 से अधिक ट्रैक्टरों द्वारा अवैध उत्खनन व परिवहन की सूचना पर जब माइनिंग इंस्पेक्टर व होम गार्ड जवान छापेमारी करने पहुंचे, तो 40 से अधिक की संख्या में बाइक से पहुंचे बालू माफियाओं ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया. इस घटना में माइनिंग इंस्पेक्टर अवधेश कुमार के दाहिने हाथ की कलाई में चोट लगी है.
सूचना मिलने के बाद जब तक बाराहाट पुलिस मौके पर पहुंचती तब तक सभी बालू माफिया मौके से फरार हो चुके थे. माइनिंग इंस्पेक्टर ने 20 नामजद और 20 अज्ञात बालू माफिया के विरुद्ध बाराहाट थाने में प्राथमिकी दर्ज करवा दिया है.
ये भी पढ़ें-सारण में अवैध बालू लदे पांच ट्रक और तीन ट्रैक्टर जब्त, दो गिरफ्तार
माइनिंग इंस्पेक्टर ने बताया कि बाराहाट से रजौन आने के क्रम में देखा, बालू माफिया 25 ट्रैक्टर पर अवैध तरीके से बालू लोड कर मिर्जापुर के रास्ते जा रहे हैं. जब ट्रैक्टर चालकों को रुकने का इशारा किया तो, 40 से अधिक बाइक पर सवार बालू माफिया, लाठी-डंडे और रॉड से लैस होकर गाली-गलौज करते हुए हमला कर दिया.
इस दौरान माइनिंग इंस्पेक्टर अवधेश कुमार के दाहिने हाथ की कलाई में चोट लग गई. जबकि, इस दौरान पदाधिकारी को बचाने के लिए साथ चल रहे, होम गार्ड के जवान का राइफल का बट टूट गया. मारपीट की घटना में अन्य होमगार्ड गार्ड के जवान भी घायल हुए हैं. पुलिस बालू माफिया की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें-अवैध बालू खनन मामले में निलंबित 4 DSP को थमाया गया शो कॉज नोटिस, 15 दिन में देना होगा जवाब
माइनिंग इंस्पेक्टर अवधेश कुमार बाराहाट थाना पहुंचे जहां उन्होंने 20 नामजद और 20 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया. माइनिंग इंस्पेक्टर से प्राप्त आवेदन के आधार पर बाराहाट थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी की जा रही है. जल्द, सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा.': दिनेश चंद्र श्रीवास्तव, एसडीपीओ
बताते चलें कि, जिले में बालू माफिया के द्वारा अधिकारियों पर हमले की यह कोई नई घटना नहीं है. इससे पहले भी कई बार उनपर हमला हो चुका है. 18 मई 2020 को लखनौड़ी व बलारपुर गांव के बीच चांदन नदी के तटबंध को माफियाओं द्वारा काट कर, बालू का उठाव किया जा रहा था. जिसको रोकने के लिए गये, माइनिंग ऑफिसर महेश्वर पासवान पर 50 से 60 लोगों ने कुदाल व लाठी डंडे के साथ हमला कर दिया था.