बांका: बिहार में इन दिनों अवैध खननको लेकर जिला प्रशासन (Took Action On Illegal Mining in Banka) और खनन विभाग की तरफ से लगातार कार्रवाई(Action on illegal mining in Bihar) की जा रही है. इसी कड़ी में बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के जैठोर मंदिर के पास प्रभारी थानाध्यक्ष सुनील कुमार के द्वारा अभियान चलाया गया.
ये भी पढ़ें-पटना में बालू घाट पर छापेमारी, 10 पोकलेन मशीन जब्त.. हिरासत में लिए गए 32 लोग
पुलिस ने इस अभियान में बालू लदा एक मिनी हाईवा और एक ट्रैक्टर को जब्त किया. पुलिस वाहन को देखकर वाहन चालक अपनी-अपनी गाड़ी छोड़ फरार हो गए. प्रभारी थानाध्यक्ष से बात करने पर पता चला कि गुप्त सूचना मिली कि जैठोर मंदिर के पास चांदन नदी से बालू माफियाओं के द्वारा धड़ल्ले से अवैध खनन (Illegal sand mafia in Chandan river banka) किया जा रहा है. सूचना मिलते ही पुलिसबलों के साथ अवैध घाटों पर छापेमारी अभियान चलाया गया. जैठौर मंदिर के पास बालू लदे दो वाहनों के चालक अपने-अपने वाहन छोड़कर फरार हो गए.