बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांकाः क्वॉरेंटाइन सेंटर पर कुव्यवस्था को लेकर प्रवासियों ने सड़क जामकर किया हंगामा - co sunil kumar sah

अमरपुर प्रखंड स्थित हरिकिशुन कॉलेज में संचालित क्वॉरेंटाइन सेंटर पर रह रहे प्रवसियों ने कुव्यवस्था को लेकर बांका-भागलपुर सड़क को जाम कर दिया. स्थानीय प्रशासन की भारी मशक्कत के बाद लोग शांत हुए.

banka
banka

By

Published : Jun 5, 2020, 7:18 PM IST

Updated : Jun 6, 2020, 9:02 PM IST

बांकाःजिले में क्वॉरेंटाइन सेंटर पर रह रहे मजदूरों का हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन मजदूर सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं. ताजा मामले में अमरपुर प्रखंड स्थित हरिकिशुन कॉलेज में संचालित क्वॉरेंटाइन सेंटर पर कुव्यवस्था को लेकर प्रवासियों ने बांका-भागलपुर सड़क को जाम कर दिया. इस दौरान जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारे बाजी की गई. प्रवासियों को शांत कराने में प्रशासन के पसीने छूट गए.

'रहने-खाने की नहीं है व्यवस्था'
प्रवासियों का आरोप था कि सेंटर पर रहने-खाने की समुचित व्यवस्था नहीं कई है. बासी खाना खिलाया जा रहा है. पीने के पानी का भी कोई इंतजाम नहीं है. सुरक्षा व्यवस्था नहीं होने के कारण आए दिन मोबाइल चोरी हो रही. शिकायत करने पर कोई सुध लेने नहीं आता है.

प्रदर्शनकारियों से बात करते अधिकारी

'सेंटर पर है संक्रमण का खतरा'
सेंटर पर आवासित लोगों ने कहा कि केंद्र पर क्षमता से ज्यादा प्रवासियों को रखा गया है. जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा है. संक्रमण का खतरा बना रहता है.

पेश है रिपोर्ट

सीओ ने दिया आश्वासन
वहीं, सीओ सुनील कुमार साह ने कहा कि प्रवासियों की शिकायत दूर की जाएगी. समय पर खाना दिया जाएगा. इसके अलावा सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे.

Last Updated : Jun 6, 2020, 9:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details