बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांकाः क्वॉरेंटाइन सेंटर में कुव्यवस्था से प्रवासी नाराज, सड़क जामकर किया हंगामा - प्रवासी मजदूर

प्रवासियों का आरोप है कि क्वॉरेंटाइन सेंटर पर ढंग से खाना नहीं दिया जाता. स्कूल में तैनात शिक्षक खाना देने के नाम पर मनमानी करने के साथ धमकी भी देते हैं. दूसरी तरफ मजदूरों ने बिजली, पानी, नहाने का साबुन और कपड़ा उपलब्ध नहीं करवाने का भी आरोप लगाया है.

banka
banka

By

Published : May 30, 2020, 4:37 PM IST

Updated : May 30, 2020, 5:49 PM IST

बांका: जिले के बाराहाट प्रखंड स्थित पड़घरी हाई स्कूल के क्वॉरेंटाइन सेंटर में प्रवासी मजदूरों ने जमकर हंगामा किया. मजदूरों ने बांका-गोड्डा सड़क को एक घंटे तक पूरी तरह से जाम कर दिया. सड़क जाम होने की वजह से आने-जाने वाले वाहनों की दोनों तरफ लंबी लाइन लग गई. वहीं, लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

सूचना मिलने पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने आक्रोशित प्रवासी मजदूरों को समझा-बुझाकर जाम हटाया. हंगामा कर रहे प्रवासी मजदूरों ने जिला प्रशासन और क्वॉरेंटाइन सेंटर में तैनात शिक्षकों पर गंभीर आरोप लगाए.

पेश है रिपोर्ट

मजदूरों का कहना है कि क्वॉरेंटाइन सेंटर में घटिया किस्म का भोजन दिया जाता है. वहीं, ना तो समय पर नाश्ता मिलता है और ना ही खाना दिया जा रहा है. खाना मांगने पर रसोइया की तरफ से मारपीट की धमकी दी जाती है. प्रवासियों का कहना है कि क्वॉरेंटाइन सेंटर में लगभग 14 दिन पूरा होने वाले हैं, लेकिन एक दिन भी खाना सही से नसीब नहीं हो रहा.

सड़क जाम करते प्रवासी

आश्वासन पर टूटा जाम
क्वॉरेंटाइन सेंटर के प्रवासी मजदूरों के हंगामा करने की सूचना मिलते ही बाराहाट थानाध्यक्ष परीक्षित पासवान मौके पर पहुंचे. थानाध्यक्ष ने आक्रोशित प्रवासी मजदूरों को शांत कराया. वहीं, प्रवासियों को सेंटर पर बेहतर व्यवस्था करवाने का आश्वासन दिया. बाराहाट थानाध्यक्ष परीक्षित पासवान से मिले आश्वासन के बाद प्रवासी मजदूरों ने सड़क से जाम हटाया. इसके बाद वाहनों का परिचालन सुचारू रूप से चालू हुआ.

Last Updated : May 30, 2020, 5:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details