बांका : जिले में लगातार सीएसपी संचालक के साथ लूट की वारदात से प्रशासन की नींद उड़ गई है. पुलिस सभी मामले दर्ज करने के बावजूद किसी भी लूट का खुलासा करने में कारगर नहीं हो रही है. इसलिए एसपी अरविंद कुमार गुप्ता के आदेश अनुसार सभी थानों में सीएसपी संचालक के साथ बैठक कर कुछ विशेष दिशा निर्देश निर्गत किया गया है. इससे संचालकों के साथ होने वाली घटना को रोका जा सकेगा.
बांका में लूट को रोकने के लिए SP के निर्देश पर सभी थानों में CSP संचालक के साथ की गई बैठक
जिले में दर्जनों से अधिक सीएसपी संचालक और बैंकों से अधिक राशि निकासी करने वाले ग्राहकों के साथ छिनतई की घटना ने प्रशासन की नींद उड़ा दी है. पुलिस द्वारा कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति होने से परेशान पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार गुप्ता द्वारा ठोस कदम उठाने हेतु सभी थानाध्यक्षों को सीएसपी संचालक के साथ बैठक करने का निर्देश दिया.
'मोटी राशि निकालने वाले की दी जाए सूचना'
इसी के आलोक में बांका, अमरपुर, रजौन, बेलहर, कटोरिया सहित सभी थानों में पुलिस अधिकारी और सीएसपी संचालक के बीच बैठक आयोजित की गई. जिसमें मुख्य रूप से लूट की घटना को रोकने के लिए बैंकों और सीएसपी संचालकों को निर्देश दिया गया कि मोटी राशि निकालने वाले की सूचना बैंक और सीएसपी संचालक द्वारा पुलिस को तत्काल दिया जाए. जिससे पुलिस अभिरक्षा में उस व्यक्ति को घर तक पहुंचाने की व्यवस्था की जा सके और लूट की इस प्रकार की लगातार होने वाली घटना को रोका जा सके.
'पुलिस को दे इसकी सूचना'
रजौन में थानाध्यक्ष नीरज तिवारी, कटोरिया से पुलिस निरीक्षक मेहताब आलम सहित थाना अध्यक्षों ने सीएसपी संचालक को कहा कि जब भी वह बैंक से राशि निकालने जाए तो अपने साथ एक विश्वासपात्र व्यक्ति को रखें और पुलिस को भी इसकी सूचना दे दें. जिससे पुलिस उन पर नजर रख सकें. दोनों की सजगता से ही इस प्रकार की घटना को रोका जा सकता है.