बांका(अमरपुर):जिले के अमरपुर थानाक्षेत्र के महादेवपुर गांव में पूर्व शिक्षक अशोक कुमार चौधरी के आवास पर खलिहान कार्यक्रम के तहत किसानों की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में मुख्य रूप से भागलपुर से आये युनिसेफ के पूर्व अधिकारी डॉ. पीएन रंजन, आईटीआई के सीके सिंह, एसबीआई के पुर्व प्रबंधक सत्यम सिंह मौजूद रहे. बैठक में किसानों को संबोधित करते हुए सीके सिंह ने कहा कि आज किसानों की स्थिति बदतर होती जा रही है.
खलिहान कार्यक्रम के तहत किसानों की हुई बैठक, खेती से जुड़े मुद्दों पर की गई चर्चा - बांका लेटेस्ट न्यूज
बांका के अमरपुर थानाक्षेत्र के महादेवपुर गांव में खलिहान कार्यक्रम के तहत किसानों के लिए बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में किसानों को खलिहान कार्यक्रम से जुड़ने के लिए अपील की गई.
किसानों की बैठक का आयोजन
सीके सिंह ने कहा कि किसान पूरी मेहनत से फसल उपजाते हैं. लेकिन किसानों को फसल का वाजिब कीमत नहीं मिल पाता है. बिचौलिये किसानों की फसल औने-पौने किमत में खरीद कर बाजारों में ऊंचे किमतों में बेचकर माला-माल हो रहे हैं. इसके लिए किसानों को जागरूक होना बेहद जरूरी है. उन्होंने किसानों की आय दोगुनी करने को लेकर विस्तार से चर्चा करते हुए मौजुद किसानों को खलिहान कार्यक्रम में जुड़ने की अपील की. साथ ही बताया कि सभी किसान एकजुट होकर एक कमिटी बनाये और अपने खेतों में लगाई गयी फसल का नाम, अनुमानित उपज और कटाई के समय हुई उपज के संबंध में खलिहान कार्यक्रम में शेयर करें. इससे किसानों की आय दोगुनी होगी.
बिचौलियों से मिलेगा छुटकारा
बिचौलिये किसानों से अनाज कम दर में खरीदकर बाजारों में ऊंचे किमतों में बेच देते हैं. जब किसान का अनाज बिचौलिया को नहीं देकर सीधे बाजारों में बिक्री होगी तो स्वयं किसानों की आय दोगुना हो जायेगा. उन्होंने बताया कि खलिहान कार्यक्रम के तहत किसानों को मछली पालन, पशु पालन जैसी तरह -तरह का प्रशिक्षण दिया जायेगा. बैठक में मौजूद किसानों को संगठित होने की अपील की गई ताकि बाजारों में किसानों की पहचान मजबूत हो सके. किसानों को समय-समय पर खेतों की सोयेल टेस्टिंग कराने की अपील की.