बांका(रजौन): कोविड-19 वैक्सीन देने की तैयारी में प्रशासनिक अधिकारी जोर-शोर से जुट गए हैं. गुरुवार को आईटी भवन परिसर स्थित सभा कक्ष में बीडीओ गुरुदेव प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता में प्रखंड टास्क फोर्स की तीसरी बैठक हुई. जिसमें जिले के तमाम अधिकारी मौजूद रहे.
बीडीओ ने बताया सरकार के आदेश को लेकर कोविड-19 वैक्सीनेशन की तैयारी की जा रही है. रजौन और धौरैया दोनों प्रखंड का कोविड-19 का वैक्सीन उचित तापमान में रजौन सीएचसी केंद्र परिसर में रखी जाएगी. कोविड-19 वैक्सीन ड्राप पिलाने के लिए 33 एएनएम और 25 स्थानों को चिह्नित किया जा रहा है. कोविड-19 की वैक्सीन पहले स्वास्थ विभाग के डॉक्टरों से लेकर एएनएम, स्वास्थ्य कर्मियों, आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका को दिया जाएगा. दूसरे चरण में पुलिस पदाधिकारियों-कर्मियों और तीसरे चरण में सरकार के गाइडलाइन के अनुरूप आम जनों को दिया जाएगा.