बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: कोरोना से दवा दुकानदार की मौत, PMCH में चल रहा था इलाज

बांका में कोरोना से दवा दुकानदार की मौत हो गई. उनका पीएमसीएच में इलाज चल रहा था. 5-6 दिन पहले उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी थी.

banka
कोरोना से दवा दुकानदार की मौत

By

Published : Aug 30, 2020, 11:02 PM IST

बांका (कटोरिया):जिले में कोरोना का कहर जारी है. रविवार को कोरोना संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत हो गई है. कटोरिया बाजार स्थित एक कोरोना संक्रमित दवा व्यवसायी की रविवार को पटना स्थित पीएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गई. पटना से कटोरिया तक यह खबर पहुंचते ही बाजार क्षेत्र में सनसनी फैल गई.

होम आइसोलेशन में थे दुकानदार
बता दें कटोरिया चौक पर थाना रोड में स्थित करीब 55 वर्षीय एक दवा दुकानदार और उनकी पत्नी की कोरोना जांच 5-6 दिन पूर्व कराई गई थी. जांच में उन दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी. जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने होम आइसोलेशन में रहने की इच्छा जताई थी और वे दोनों अपने घर में होम आइसोलेशन में ही थे.

इलाज के दौरान मौत
जानकारी के अनुसार दो दिन पहले दवा व्यवसायी की तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद इलाज के लिए दोनों पति-पत्नी पटना चले गए. पटना में उनका इलाज पीएमसीएच में चल रहा था. जहां इलाज के दौरान रविवार को दवा व्यवसायी की मौत हो गई. रविवार की शाम जब यह खबर कटोरिया पहुंची तो, इलाके में सनसनी फैल गयी. स्थानीय सूत्रों के मुताबिक मृत दवा व्यवसायी की पत्नी का भी इलाज पीएमसीएच में चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details