बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Banka News: संदिग्ध अवस्था में मिली राजमिस्त्री की लाश, लोगों ने जताई हत्या की आशंका - राजमिस्त्री का शव संदिग्ध हालत में मिलने

बांका के शंभुगंज थाना क्षेत्र में लावारिश अवस्था में लाश मिलने (Mason dead body found in suspicious condition) से सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी लोगों को शंभुगंज पुलिस को दी. लोगों ने हत्या की आशंका जताई है. पुलिस की जांच जारी है.

बांका में अधेड़ का शव बरामद
बांका में अधेड़ का शव बरामद

By

Published : Feb 16, 2023, 10:45 PM IST

बांका: बिहार के बांका जिले में एक राजमिस्त्री का शव संदिग्ध हालत में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई (Mason dead body found in Banka). घटना जिले के शंभुगंज थाना क्षेत्र की है. आसपास के लोगों के द्वारा हत्या की आशंका जताई जा रही है. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया.

ये भी पढ़ें- बक्सर में बुजुर्ग का संदिग्ध हालत में मिला शव, आत्महत्या की आशंका


राजमिस्त्री का शव बरामद: शंभुगंज थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के 50 वर्षीय किरण तांती की लाश संदिग्ध हालत में मिली है. गुरूवार को राजमिस्त्री का शव खेसर मुख्य सड़क पर भागवतचक पीपरा उच्च विद्यालय के समीप खेत में लावारिश हालत में पाया गया. सुबह में टहलने के निकले कुछ ग्रामीणों ने विद्यालय के समीप लावारिश हालत में शव को देख कर इसकी जानकारी स्थानीय लोगों को दिया.

संदिग्ध हालत में मिली लाश:शव मिलने की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई. शव वाले स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जूट गई. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पंकज कुमार राउत पुलिस बल के साथ घटनस्थल पहुंचे‌. करीब दो घंटे बाद शव की शिनाख्त नारायणपुर निवासी राजमिस्त्री किरण तांती के रूप में हुआ. घटना की खबर सुनकर राजमिस्त्री की पत्नी झालो देवी सहित अन्य स्वजन मौके पर पहुंचे.

मामले की जांच में जुटी पुलिस:घटना के संबंध में पुलिस द्वारा पूछने पर स्वजनों ने कुछ भी बताने से इंकार कर गये. परिजनों ने बताया कि शाम करीब आठ बजे घर से किसी साथी के घर भोज खाने की बात कहकर वो निकले थे, लेकिन सुबह मौत की खबर मिली. मृतक को लेकर चर्चा यह भी है कि जहरीली शराब पीने से राजमिस्त्री किरण की मौत हुई है.

"मामले की जांच हो रही है. जहरीली शराब की पुष्टि पोस्टमार्टम के बाद ही हो सकेगा. परिजन द्वारा लिखित आवेदन देने के बाद मामला दर्ज कर सभी बिंदु पर जांच किया जाएगा."-पंकज कुमार राउत, थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details