बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: पुलिस ने चलाया मास्क जांच अभियान, दुकानदारों से वसूला जुर्माना

बांका में पुलिस ने मास्क जांच अभियान चलाया. इस दौरान मास्क नहीं पहनने वाले 25 से अधिक दुकानदारों से जुर्माना भी वसूला गया.

By

Published : Apr 19, 2021, 5:02 PM IST

mask checking campaign in banka
mask checking campaign in banka

बांका:जिले में कोरोना का कहर जारी है. इसके रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है. सड़कों पर मास्क चेकिंग अभियानसे लेकर दुकानों की भी जांच की जा रही है. दुकानदारों को मास्क लगाकर रहने और सेनिटाइजर की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है.

ये भी पढ़ें:कटिहार में सड़क पर उतरे डीएम-एसपी, चला मास्क जांच अभियान

दुकानदारों से वसूला गया जुर्माना
रियलिटी चेक के लिए बांका की पुलिस ने पंजवारा, अमरपुर, कटोरिया, बांका सहित अन्य थाना क्षेत्र अंतर्गत बाजार में औचक निरीक्षण किया. जिसमें कई दुकानदार बगैर मास्क के पकड़े गए. उनसे जुर्माना भी वसूला गया. पुलिस ने मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ सख्ती बरतते हुए मास्क चेकिंग अभियान चलाया. पुलिस द्वारा चलाए गए इस अभियान में विशेष रूप से दुकानदारों को चेक किया गया.

दुकानदारों से वसूला गया जुर्माना

ये भी पढ़ें:लखीसराय : डीएम के नेृतृत्व में मास्क चेकिंग अभियान, वसूला गया जुर्माना

"जिले में कोरोना का दूसरा स्ट्रेन तेजी से फैल रहा है. आम लोगों के साथ-साथ कई विभाग के कर्मी संक्रमित हो गए हैं. ऐसे में सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करना आवश्यक है. कुछ लोग हैं कि बगैर मास्क पहने ही घूमते नजर आते हैं. जो सभी के लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं. खासकर दुकानदार भी मास्क नहीं पहन रहे हैं. इसलिए औचक जांच कर मास्क नहीं पहनने वालों से जुर्माना वसूला गया और दर्जनों को अल्टीमेटम देकर छोड़ा गया. कोरोना से बचने के लिए मास्क का उपयोग, सेनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना सभी के लिए जरूरी है"- मुरलीधर साह, पंजवारा थानाध्यक्ष

मास्क नहीं पहनने पर कार्रवाई
पुलिस को लगातार शिकायत मिल रही थी कोई भी दुकानदार मास्क नहीं पहन रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने जांच अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस द्वारा बाजार में 25 से अधिक दुकानदारों से मास्क का जुर्माना वसूल किया गया. साथ ही दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि अगर यदि दोबारा बगैर मास्क के पकड़े गए तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details