बांका:असम में सेना के जवानों पर हुए आतंकवादी हमले में शहीद जवान सोनू कुमार (Martyred Jawan Sonu Kumar) का पार्थिव शरीर मंगलवार को उनके पैतृक गांव महुआ लाया गया. शहीद को देखने के लिए हजारों की संख्या में गांव वाले पहुंचे. शव के गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. जवान के अंतिम दर्शन के लिए आस पास के गांव से ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी. सभी ने अश्रुपूर्ण नेत्रों से शहीद को विदाई दी.
यह भी पढ़ें -असम में हुए आतंकवादी हमले में बांका का जवान सोनू शहीद, बिहार पुलिस में है पत्नी
वहीं, दूसरी ओर शहीद फौजी की मां बबिता देवी, पत्नी कविता देवी, पिता त्रिभुवन यादव समेत अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. यह दृश्य देखकर मौके पर मौजूद अन्य स्थानीय लोग भी फफक-फफक कर रो पड़े. बात दें कि असम में सेना के जवानों पर हुए आतंकवादी हमलेमें बांका जिले के बाराहाट प्रखंड के महुआ गांव निवासी 28 वर्षीय सोनू कुमार सहित 5 जवान शहीद हो गए थे. सोनू के पिता त्रिभुवन यादव सेना से रिटार्यड हैं और मां बबिता देवी शिक्षिका हैं. रिटार्यड होने के बाद से सोनू के पिता भागलपुर में घर बनाकर रह रहे हैं.