बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: शादी की नीयत से विवाहिता का अपहरण, पुलिस ने किया सकुशल बरामद - बांका में शादी के लिए विवाहिता का अपहरण

बांका में शादी की नीयत से कुछ लोगों ने विवाहिता का अपहरण कर लिया. पुलिस ने 24 घंटे के अंदर महिला को देवघर से बरामद कर लिया है.

banka
चांदन थाना

By

Published : Jul 4, 2020, 6:14 PM IST

बांका (चांदन): आनन्दपुर ओपी अंतर्गत चांदवारी पंचायत के एक गांव से एक विवाहित महिला को अपने बच्चे के साथ शादी की नीयत से भगा कर ले जाने का मामला थाना आया है. जिसके बाद केस दर्ज कर पुलिस विवाहिता को बरामद करने के प्रयास में जुट गई. वहीं घटना के 24 घंटे के अंदर ही पुलिस ने लड़की को देवघर से बरामद कर लिया.

2 जुलाई को किया अगवा
अपहृत लड़की के पिता ने थाने में दिए आवेदन में यह जानकारी दी है कि उसकी बेटी की शादी जमुई जिले में वर्ष 2016 में हुई थी. उसे एक बेटी भी है. एक माह पूर्व उसकी मां का निधन हो गया है. जिसकी जानकारी होने पर वह अपने घर आयी थी. श्राद्ध कर्म के बाद 2 जुलाई को हिरारायडीह गांव के सत्तन रजक, गुड्डू रजक, खूबी रजक और सनेश रजक ने एक साजिश के तहत शादी की नीयत से ढाई बजे सुबह उसे घर से उठा कर ले गये.

25 हजार नगद लेकर फरार
सुबह काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई पता नहीं चला. जब आरोपी के घर पूछताछ के लिए गए तो वह घर से गायब था. पूछताछ करने पर उसके घर के अन्य लोगों ने गाली देते हुए सभी को वहां से भगा दिया. लड़की अपने घर से 25 हजार नगद और 55 हजार का गहना भी अपने साथ ले गयी है.

देवघर से लड़की बरामद
थानाध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि मामला दर्ज करते ही पुलिस का दबाव काफी बढ़ गया था. इसलिए पुलिस को यह जानकारी मिली कि वह देवघर में है. वहीं से उसे बरामद कर लिया गया. लड़की को 164 के बयान के लिए बांका ले जाया जाएगा. जबकि आरोपी को जेल भेज दिया जाएगा. थानाध्यक्ष की इस सफलता पर पीड़ित परिवार काफी खुश है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details