बांका (चांदन): आनन्दपुर ओपी अंतर्गत चांदवारी पंचायत के एक गांव से एक विवाहित महिला को अपने बच्चे के साथ शादी की नीयत से भगा कर ले जाने का मामला थाना आया है. जिसके बाद केस दर्ज कर पुलिस विवाहिता को बरामद करने के प्रयास में जुट गई. वहीं घटना के 24 घंटे के अंदर ही पुलिस ने लड़की को देवघर से बरामद कर लिया.
2 जुलाई को किया अगवा
अपहृत लड़की के पिता ने थाने में दिए आवेदन में यह जानकारी दी है कि उसकी बेटी की शादी जमुई जिले में वर्ष 2016 में हुई थी. उसे एक बेटी भी है. एक माह पूर्व उसकी मां का निधन हो गया है. जिसकी जानकारी होने पर वह अपने घर आयी थी. श्राद्ध कर्म के बाद 2 जुलाई को हिरारायडीह गांव के सत्तन रजक, गुड्डू रजक, खूबी रजक और सनेश रजक ने एक साजिश के तहत शादी की नीयत से ढाई बजे सुबह उसे घर से उठा कर ले गये.