बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Banka Crime News: दहेज के लिए नवविवाहिता की जलाकर हत्या, FIR दर्ज होने के बाद पति गिरफ्तार - दहेज के लिए नवविवाहिता की जलाकर हत्या

बांका में दहेज के लिए नव विवाहिता की हत्या (Married Woman Murdered For Dowry In Banka) करने का मामला सामने आया है. मृतका के परिजनों ने पति समेत ससुराल के कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. जिसके आधार पर पुलिस ने इस मामले में मृतका के पति को गिरफ्तार कर लिया है. पढ़ें पूरी खबर..

Married woman murdered for dowry in Banka
Married woman murdered for dowry in Banka

By

Published : Feb 25, 2022, 2:29 PM IST

बांका:बिहार के बांका में दहेज के लिए नवविवाहिता की जलाकर हत्या (Dowry Murder In Banka) कर दी गई. घटना जिले के बाराहाट थाना अन्तर्गत हिजरिया गांव (Banka Barahat police station) की है. यहां गुरुवार देर रात दहेज दानवों ने एक विवाहिता को जलाकर मौत के घाट उतार दिया. मृतका हिजरिया गांव निवासी टिंकु ठाकुर की 22 वर्षीय पत्नी निशा कुमारी बताई जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पहुंची बाराहाट पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है.

यह भी पढ़ें -दहेज में नहीं मिले 10 लाख तो पत्नी के हाथ-पैर बांधकर दांत से काटा, फिर फंदे पर लटकाया

वहीं, इस घटना के बाद मृतका की मां ने लिखित आवेदन देकर बाराहाट थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. आवेदन में मृतका की मां ने पति और सास मीरा देवी समेत ससुराल पक्ष के लोगों को नामजद कराया है और ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. जिसके आधार पर पुलिस ने मृतका के पति टिंकु ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया. पीड़िता के मां का कहना है कि पुत्री का विवाह के समय पुत्री की खुशहाल जिंदगी के लिए दान स्वरूप यथा संभव नकदी और अन्य सामान दिया था.

इस घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि मृतक के परिवार काफी खुशहाल परिवार थे. शुक्रवार की अहले सुबह पता चला कि एक नव विवाहिता को जलाकर मौत के घाट उतार दिया गया है. इस घटना की सूचना मृतका के मायके वालों और पुलिस को दी गई. पुलिस ने बताया कि मृतका की मां के द्वारा दिये गये आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए मृतका के पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें -कैमूर में दहेज के लिए विवाहिता की गला दबाकर हत्या, पति समेत पांच लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

यह भी पढ़ें -दहेज में बाइक नहीं मिली तो पति ने अपने दोस्त से करवा दिया पत्नी का दुष्कर्म

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details