बांका:बिहार के बांका में दहेज के लिए नवविवाहिता की जलाकर हत्या (Dowry Murder In Banka) कर दी गई. घटना जिले के बाराहाट थाना अन्तर्गत हिजरिया गांव (Banka Barahat police station) की है. यहां गुरुवार देर रात दहेज दानवों ने एक विवाहिता को जलाकर मौत के घाट उतार दिया. मृतका हिजरिया गांव निवासी टिंकु ठाकुर की 22 वर्षीय पत्नी निशा कुमारी बताई जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पहुंची बाराहाट पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़ें -दहेज में नहीं मिले 10 लाख तो पत्नी के हाथ-पैर बांधकर दांत से काटा, फिर फंदे पर लटकाया
वहीं, इस घटना के बाद मृतका की मां ने लिखित आवेदन देकर बाराहाट थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. आवेदन में मृतका की मां ने पति और सास मीरा देवी समेत ससुराल पक्ष के लोगों को नामजद कराया है और ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. जिसके आधार पर पुलिस ने मृतका के पति टिंकु ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया. पीड़िता के मां का कहना है कि पुत्री का विवाह के समय पुत्री की खुशहाल जिंदगी के लिए दान स्वरूप यथा संभव नकदी और अन्य सामान दिया था.