बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका में विवाहिता गायब, बच्चे के साथ देखने गई थी मेला - SHO Satish Kumar

बांका में विवाहिता की गुमशुदगी (Married Woman Missing in Banka) का मामला सामने आया है. वह इलाके में आयोजित मेला देखने गई थी. जिसके बाद से वह घर नहीं लौटी. विवाहिता के पति ने मामले की शिकायत थाने में की है. पढ़ें पूरी खबर..

बांका में गुमशुदगी का मामला दर्ज
बांका में गुमशुदगी का मामला दर्ज

By

Published : Apr 13, 2022, 5:03 PM IST

बांका:बिहार के बांका में विवाहित महिला के गायब होने की शिकायत (Married woman missing complaint) दर्ज हुई है. वह अपने बच्चे के साथ मेला देखने गई थी. काफी देर होने के बाद भी जब वह घर नहीं लौटी तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की लेकिन विवाहिता का कहीं पता नहीं चल सका. इसके बाद विवाहिता के पति ने मामले में गांव के ही एक व्यक्ति को आरोपी बनाते हुए शिकायत दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

यह भी पढ़ें:गुमशुदा नाबालिग लड़की का पुलिस ने लगाया पता, बिहार के सुपौल से किया बरामद

मेले से अचानक हो गई गायब: जानकारी के मुताबिक बाराहाट के बढौना गांव की एक महिला सोमवार शाम ढाकामोड़ स्थित मेला देखने गई थी. महिला के साथ उसका बच्चा भी मौजूद था लेकिन वह मेले से अचानक गायब हो गई. जिसके बाद विवाहिता के पति ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है. जिसमें अपनी पत्नी के गायब होने में गांव के ही एक व्यक्ति को जिम्मेदार बताया है. आरोपी की पहचान पंकज झा पिता स्वर्गीय महेंद्र झा के रूप में हुई है.

पति ने प्रशासन से लगाई गुहार:बाराहाट थानाध्यक्ष सतीश कुमार (SHO Satish Kumar) ने बताया कि एक महिला के गायब होने का मामला सामने आया है. गायब महिला के पति ने एक व्यक्ति पर महिला को भगाने का आरोप लगाया है. हालांकि घटना बांका थाना क्षेत्र में हुई है, इसलिए आवेदनकर्ता को वहां जाने को कहा गया है. फिर भी स्थानीय पुलिस अपने स्तर पर मामले की जांच कर रही है. इधर पति ने प्रशासन से उसकी पत्नी को खोजने की गुहार लगाई है.

यह भी पढ़ें:बिहार: 12 साल बाद मिली गुमशुदा मां, बेटे ने कर दिया था अंतिम संस्कार

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details