बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बौसी में संदेहास्पद स्थिति में विवाहिता की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - संदेहास्पद स्थिति में मौत

बांका के कुसियारी गांव में एक विवाहिता की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई. वहीं, इस मामले को लेकर ससुराल पक्ष के लोग आत्महत्या बता रहे हैं, जबकि मृतका के भाई ने इसे हत्या का मामला बताया है.

Death of woman
विवाहिता की मौत

By

Published : Sep 17, 2020, 1:23 PM IST

बांका(बौसी):जिले के बौसी प्रखंड के कुसियारी गांव में 25 वर्षीय विवाहिता की ससुराल में संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई. वहीं, मृतका के भाई बंसी कुमार ने ससुराल पक्ष पर बहन की हत्या करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि ससुराल पक्ष की ओर से आए दिन विवाहिता को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था और बुधवार की देर शाम उसकी हत्या कर दी गई.

संदेहास्पद स्थिति में हुई मौत
वहीं, ससुराल पक्ष का कहना है कि मृतिका का शव बुधवार की शाम घर में फंदे से लटकी हुई पाई गई. उस वक्त उसकी सास लिखो देवी बहियार में चारा लेने गई थी. घर लौटी तो बहू के शव को देखकर परिजनों ने शव को उतार कर बेड पर लेटा दिया. हालांकि इस बात की जानकारी आस-पास के गांव वालों को नहीं हुई. जिससे कारण मामले पर आशंका व्यक्त की जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही बौंसी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

जांच में जुटी पुलिस
मृतका के भाई ने बताया कि 7 साल पहले में उसकी बहन प्रीती कुमारी की शादी हुई थी. जिसे दो बच्चे हैं. मृतका का पति रूपेश कुमार मांझी दिल्ली में रहकर मजदूरी करता था और लॉकडाउन लगने के बाद कुशियारी गांव में आकर रह रहा था. थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित पक्ष के आवेदन के अनुसार प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. उन्होंने कहा कि यह हत्या है या आत्महत्या इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details