बांका (कटोरिया): जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बुधवार को करवा चौथ का व्रत सुहागिनों ने धूमधाम से मनाया. निर्जला व्रत रखी व्रती सुहागिनों ने छलनी में पूजा के लिए दीपक जलाकर चांद को देखा फिर अपने सुहाग का दीदार किया. व्रती सुहागिनों ने अपने पति की दीर्घायु की कामना की.
एसडीपीओ की पत्नी ने उतारी आरती
कटोरिया में एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह की धर्मपत्नी सह पटना स्पीडी ट्रायल कोर्ट में पदस्थापित इंस्पेक्टर उमा सिंह ने भी पूरे विधि विधान के साथ करवा चौथ का व्रत किया. पति ने श्रद्धा के साथ चांद को अर्घ भी दिया. व्रत रखने वाली पत्नी को पति ने अपने हाथ से पानी पिलाकर निर्जला व्रत खोला.