बांका: बिहार के बांका में अजीबोगरीब मामला सामने आया है. अपने तीन बच्चों और पति को छोड़कर महिला दूसरे व्यक्ति के साथ फरार हो गई. मामला जिले के रजौन प्रखंड के एक गांव का बताया जा रहा है. महिला का पति ने पुलिस से पत्नी की बरामदगी की मांग की है. इसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है.
पति ने पुलिस से लगाई गुहारः महिला का पति ने आरोप लगाया है कि तीन बच्चों को छोड़कर पत्नी किसी दूसरे के साथ फरार हो गई है. आसपास काफी खोजबीन की पर कुछ पता नहीं चल पा रहा है. उसके बच्चे बिना मां के कारण परेशान हो रहा है. थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए एक व्यक्ति पर कार्रवाई की मांग की है, जो भागलपुर का रहने वाला है.
आरोपी ने दी हत्या की धमकीः पति का कहना है कि भागलपुर रामपुर निवासी उत्तम कुमार ने बहला फुसलाकर मेरी पत्नी को अपने साथ लेकर भाग गया है. इस दौरान उसने धमकी भी दी. कहा कि 'मेरा पीछा करोगे तो जान से मार देंगे. मेरी पत्नी को कहता है कि टतुम मेरे साथ नहीं रहोगी तो तुमको और तुम्हारे पति को जान से मार देंगे'. इसके बाद हमलोग डरे हुए हैं.