बांकाः बिहार पुलिस सप्ताहके अवसर पर मंगलवार को समाहरणालय परिसर से एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मैराथन दौड़ में एसपी अरविंद कुमार गुप्ता, एसडीपीओ दिनेश चंद्र श्रीवास्तव सहित पुलिस जवानों के साथ आम नागरिकों ने भी अपनी भागीदारी निभाई. मैराथन दौड़ समाहरणालय से शुरू होकर डीएम आवास चौक, सर्किट हाउस, विजयनगर, अलीगंज, शिवाजी चौक होते हुए गांधी चौक पर समाप्त हुआ. एक सप्ताह तक चलने वाले इस कार्यक्रम में विभिन्न तरह के आयोजन कराए जाएंगे.
27 फरवरी तक चलेगा पुलिस सप्ताह दिवस
एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि पुलिस सप्ताह दिवस 22 फरवरी से शुरू होकर 27 फरवरी तक चलेगा. पहले दिन पुलिस लाइन में यूनिट फ्लैग का झंडोत्तोलन किया गया था. मंगलवार को जिला मुख्यालय से लेकर सभी थाना क्षेत्र में मैराथन दौड़ का आयोजन हुआ. इसके अलावा फुटबॉल, वॉलीबॉल, क्रिकेट, कबड्डी सहित अन्य प्रकार के खेल का आयोजन भी किया जाएगा.
पुलिस सप्ताह में मैराथन दौड़ का आयोजन, SP और पुलिस जवानों के साथ आम लोग भी हुए शामिल - सभी थाना क्षेत्र में मैराथन दौड़
अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि बुधवार को बच्चों के लिए बाल विवाह, दहेज प्रथा जैसी सामाजिक कुरीतियों एवं शराबबंदी और कोरोना के विषयों पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन होगा.
कई कार्यक्रमों का होगा आयोजन
अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि बुधवार को बच्चों के लिए बाल विवाह, दहेज प्रथा जैसी सामाजिक कुरीतियों एवं शराबबंदी और कोरोना के विषयों पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन होगा. वहीं गुरुवार को युवाओं के लिए स्कूल और कॉलेज में पुलिस पब्लिक रिलेशन के विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाएगा. साथ ही स्कूल स्तर पर ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर बच्चों के बीच प्रतियोगिता के साथ कार्यशाला का भी आयोजन होगा.
ये भी पढ़ेःबिहार में एक बार फिर कोरोना को लेकर अलर्ट जारी, नियंत्रण के लिए गाइडलाइन जारी
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को किया जाएगा सम्मानित
एसपी ने बताया कि 26 फरवरी को जिले के सभी थानों और ओपी सहित अन्य पुलिस प्रतिष्ठानों परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम होगा. इसके अलावा पुलिस सप्ताह के दौरान नक्सल प्रभावित क्षेत्र के चिंगुलिया गांव में भी विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. वहीं 27 फरवरी को पुलिस सप्ताह दिवस का समापन होगा. इस दिन विभिन्न तरह के प्रतियोगिता में शामिल होने वाले बच्चों और अन्य प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा. साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारियों और पुलिस कर्मियों को भी पुरस्कृत किया जाएगा.