बांकाः बिहार के बांका में भी 'नशा मुक्त बिहार' (Drug Free Bihar) को लेकर मैराथन प्रतियोगिता (Marathon Competition) का आयोजन होगा. गुरुवार को समाहरणालय में बांका डीएम अंशुल कुमार (Banka DM Anshul Kumar) ने कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक की. डीएम ने कहा कि नशामुक्त बिहार के व्यापक प्रचार-प्रसार को लेकर छह नवम्बर को मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन होगा. जिसमें जिले के छात्र छात्राएं और अन्य लोग शामिल हो सकते हैं.
यह भी पढेंः15 नवंबर तक छात्रों के खाते में पहुंचेगी योजनाओं की राशि, अंतिम तैयारी में जुटा शिक्षा विभाग
दो श्रेणी के लोग होंगे शामिलः मैराथन प्रतियोगिता के लिए मंदार पर्वत के चारो ओर बने ट्रैक का चयन किया गया है. डीएम ने कहा कि बिहार राज्य खेल प्राधिकरण की ओर से दिए गए निर्देश के आलोक में मैराथन प्रतियोगिता दो श्रेणी में आयोजित की जाएगी. पहले श्रेणी में सोलह वर्ष से कम उम्र के बालक एवं बालिकाएं दोनों के लिए पांच किलोमीटर व द्वितीय श्रेणी में सोलह वर्ष से अधिक आयु वर्ग के महिला व पुरुष के लिए दस किलोमीटर की दौड़ आयोजित की जाएगी.
ऐसे ले सकते हैं भागः यह दौड़ छह नवंबर को सुबह सात बजे से आरंभ होगा. प्रतिभागियों को अपने विद्यालय का मूल परिचय पत्र दौड़ के समय साथ लाना अनिवार्य होगा. प्रतिभागी पांच नवंबर तक जिला खेल पदाधिकारी के कार्यालय में निबंधन प्रपत्र समर्पित करेंगे. पहले स्थान से लेकर दसवें स्थान तक आने वाले प्रतिभागी को पुरस्कार के रूप में नगद राशि दी जाएगी. पहले, द्वितीय एवं तीसरे को क्रमशः पांच हजार, तीन हजार व दो हजार रुपये, दसवें स्थान तक आने वाले सभी को एक हजार रुपये दिए जाएंगे.