बांका: जिले में बालू माफिया लॉकडाउन के दौरान भी बालू खनन कर रहे हैं. इसको लेकर एसपी अरविंद कुमार गुप्ता को लगातार शिकायतें मिल रही थी. अवैध बालू माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए बांका पुलिस ने पांच खनन माफियाओं को गिरफ्तार किया है. साथ ही आधा दर्जन से अधिक अवैध बालू से लदा ट्रैक्टर और ट्रक को जब्त किया है.
बांका: अवैध बालू खनन में संलिप्त आधा दर्जन ट्रैक्टर जब्त, 5 गिरफ्तार
एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि बालू माफियाओं के विरुद्ध छापेमारी अभियान जारी रहेगा. अवैध बालू के कारोबार में संलिप्त 5 माफियाओं को गिरफ्तार किया गया है.
एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि लगातार अवैध बालू खनन की शिकायतें मिल रही थी. इसके बाद जिले भर के थानाध्यक्षों को अवैध बालू माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. इसी क्रम में रजौन थाना क्षेत्र से तीन ट्रक, बाराहाट से एक ट्रक और नवादा थाना क्षेत्र से अवैध बालू लदा तीन ट्रैक्टर जब्त किया गया. साथ ही बंधुआकुरबा थाना क्षेत्र से अवैध तरीके से डंप किए गए 2 हजार 800 क्यूबिक फीटअवैध बालू को जब्त किया गया है.
'खनन अधिकारी पर हुआ था जानलेवा हमला'
एसपी ने बताया कि चांदन नदी का निरीक्षण करने गए खनन पदाधिकारी पर बालू माफियाओं ने जानलेवा हमला किया था. आधा दर्जन वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया था. इसमें प्राथमिकी भी दर्ज की गई थी. अवैध बालू खनन पर नकेल कसने के लिए छापेमारी अभियान जारी रहेगा. बालू माफियाओं के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर पांच को गिरफ्तार किया गया है.