बिहार

bihar

ETV Bharat / state

2,607 प्रवासियों को लेकर बांका पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन, सभी की बारीकी से हुई जांच

रविवार को जामनगर, राजकोट एवं आनंद बिहार से श्रमिकों को लेकर तीन स्पेशल ट्रेन के बांका पहुंची. यहां सभी को जांच के बाद पानी, माॅस्क, मिठाई का पाॅकैट और सेनेटाइजर देकर क्वॉरेंटाइन सेंटर भेज दिया गया.

Banka
Banka

By

Published : May 24, 2020, 11:23 PM IST

बांका: रविवार को जामनगर से 649, राजकोट से 1,395 और आनंद बिहार से 353 श्रमिक तीन स्पेशल ट्रेन से बांका पहुंचे. ट्रेन के आने की सूचना मिलते ही सभी अधिकारी स्टेशन पर पहले से ही मौजूद थे. यहां उन्होंने श्रमिकों के पहुंचते ही सभी की जांच कराई. फिर उनका पंजीकरण किया गया. और क-एक कर स्क्रीनिंग के साथ उनके सामानों को भी सेनेटाइज किया गया. इसके बाद सभी को पानी, माॅस्क, मिठाई का पाॅकैट और सेनेटाइजर देकर क्वॉरेंटाइन सेंटर भेज दिया गया.

पंजीयन कर उन्हें होम क्वॉरेंटाइन का आदेश
जामनगर एवं राजकोट से आये बांका जिले के सभी श्रमिकों का पंजीयन कर उन्हें होम क्वॉरेंटाइन के लिए बस से उनके घर भेज दिया गया. जबकि आनंद बिहार से आये यात्रियों में से बांका जिले के सभी श्रमिकों को उनके प्रखंड के क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेजा गया. वहीं, बाकी के श्रमिकों को बस से उनके जिले एवं राज्य के लिए रवाना किया गया.

इन लोगों के लिए प्रखंड क्वॉरेंटाइन सेंटर जाना अनिवार्य
बता दें कि आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार श्रेणी-'क' के शहर सूरत, अहमदाबाद, मुंबई, पुणे, दिल्ली, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुरूग्राम, नोएडा, कोलकाता एवं बेंगलुरु सहित कुल 12 शहरों से आये सभी यात्रियों को प्रखंड क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखना अनिवार्य कर दिया गया है. जबकि अन्य जगहों से आने वाले लोगों को होम क्वॉरेंटाइन किया जाएगा. इन मजदूरों के लिए डॉक्टरों की टीम समय-समय पर घर भेजी जाएगी और उनकी जांच होगी.

इन जगहों से पहुंचे बांका

  • जामनगर से बांका जिले के कुल 192 श्रमिक जबकि झारखंड सहित बिहार के अन्य जिलों के 649 श्रमिक पहुंचे.
  • राजकोट से बांका जिले के कुल 1256 श्रमिक जबकि राज्य के अन्य जिलों के 10 और झारखंड के 129 श्रमिक पहुंचे.
  • दिल्ली के आनंद बिहार टर्मिनल से बांका जिले के 195 श्रमिक जबकि बिहार के अन्य जिलों के 67 और झारखंड राज्य के 65 एवं पश्चिम बंगाल के 26 यात्री बांका पहुंचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details