बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका में राजकीय मंदार महोत्सव का शानदार आगाज, भूमि सुधार मंत्री ने किया उद्घाटन - मुनेश्वर कृषि प्रदर्शनी

बिहार का राजकीय मंदार मेला का आगाज हो गया है. तीन दिवसीय इस मेले का उद्घाटन राजस्व मंत्री ने किया. इस दौरान कई स्थानीय अधिकारी मौजूद रहे.

banka
banka

By

Published : Jan 14, 2020, 10:14 PM IST

बांका: बिहार का राजकीय मेला मंदार महोत्सव का शुभारंभ मंगलवार को हो गया है. चार दिवसीय महोत्सव का उद्घाटन बिहार के राजस्व और भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल ने किया. इस दौरान सांसद गिरधारी यादव, विधायक जनार्दन मांझी, डीएम कुंदन कुमार, एसपी अरविंद कुमार गुप्ता सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.

मंच पर प्रस्तुति देते कलाकार

कृषि प्रदर्शनी का किया उद्घाटन
भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल ने मंदार महोत्सव की आत्मा कहे जाने वाले मुनेश्वर कृषि प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. इसके बाद उन्होंने वहां लगाए गए स्टॉल का बारी-बारी से निरीक्षण किया और कृषि के क्षेत्र में प्रदर्शनी में शामिल किए गए बेहतर उत्पाद के बारे में भी जानकारी ली.

मंच पर प्रस्तुति देते कलाकार

'क्षेत्र के विकास के लिए कर रहे हैं कार्य'
राजस्व और भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल ने बताया कि वह लगातार क्षेत्र के विकास के लिए काम कर रहे है. उन्होंने कहा कि मंदार क्षेत्र को पर्यटन के रूप में विकसित करने के लिए कई आयाम स्थापित किए गए हैं. राज्य सरकार भी मदद कर रही है.

राजकीय मंदार मेला का हुआ आगाज

कई राज्यों से मंदारचल पहुंचते हैं श्रद्धालु
बता दें कि तीन धर्मों के समागम स्थल बौसी मेला में देश-विदेश के लोग समुद्र मंथन के प्रतीक का दीदार करने पहुंचते हैं. एक पखवाड़े तक चलने वाले इस मेले में बिहार, झारखंड, बंगाल उड़ीसा सहित अन्य राज्यों से मंदार के धार्मिक और प्राकृतिक धरोहरों को देखने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं और सैलानी मंदराचल पहुंचते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details